मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने किया जिले के उद्योगपतियों से संवाद
केंद्रीय मंत्री श्री सिंधिया भी हुए शामिल 28 अगस्त को ग्वालियर में आयोजित होगी रीजनल इंड्रस्टी कॉनक्लेव।
गुना (आरएनआई) मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज कलेक्ट्रेट एनआईसी कक्ष से वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से गुना के उद्योगपतियों से संवाद किया। इस दौरान केन्द्रीय मंत्री संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्रालय भारत सरकार ज्योतिरादित्य सिंधिया, विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर, जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट भी उपस्थित रहे।
ज्ञात है कि 28 अगस्त 2024 को ग्वालियर में रीजनल इंड्रस्टी कॉन्क्लेव आयोजित की जा रही है। ग्वालियर की रीजनल इंड्रस्टी कॉन्क्लेव में देश-विदेश के औद्योगिक प्रतिनिधि और बड़े-बड़े उद्योगपति शामिल होंगे, साथ ही स्थानीय औद्योगिक प्रतिनिधि भी शामिल होंगे।
इसी क्रम में आज मुख्यमंत्री ने ग्वालियर संभाग के उद्योगपतियों से संवाद किया। गुना जिले से 10 उद्योगपति 28 अगस्त 2024 को रीजनल इंड्रस्टी कॉन्क्लेव ग्वालियर में भाग लेंगे। आज मुख्यमंत्री ने गुना जिले से मै. के.के. ग्रीन प्रो. श्रीमती अंशु अग्रवाल उत्पाद ग्रीन नेट की ओर से श्लोक अग्रवाल, मै. गर्ग इंडस्ट्रीज प्रो. श्याम अग्रवाल उत्पाद इलेक्ट्रिक आयटम, मै. पूजा फूड्स प्रो. राजेश अग्रवाल उत्पाद धनिया दाल, मै. केशव गृह उद्योग प्रो. रघुराज साहू से संवाद किया। गुना जिले के उद्योगपतियों ने जिले में उद्योगों के लिए उपलब्ध सुविधाओं एवं समस्याओं के विषय में चर्चा कर जिले में उद्योग की संभावनाओं से अवगत कराया।
कलेक्ट्रेट गुना एनआईसी कक्ष में कलेक्टर डॉ. सतेन्द्र सिंह, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत प्रथम कौशिक, अपर कलेक्टर अखिलेश जैन, अनुविभागीय अधिकारी गुना श्रीमति शिवानी पाण्डे, जीएम डीआईसी प्रकाश इंदौरे, प्रबंधक आरके जैन एवं प्रवीण बैसला सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?