मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के मुख्य आतिथ्य में जिला टीकमगढ़ के ग्राम छिपरी में आयोजित किया गया मुख्य कार्यक्रम

मुख्यमंत्री द्वारा सिंगल क्लिक के माध्यम शासन की विभिन्न योजनाओं की राशि की गई अंतरित। मुख्‍यमंत्री किसान सम्‍मान निधि के हितग्राहियों को अतिथियों द्ववारा वितरित किये गये स्‍वीकृति पत्र। 

Jul 5, 2024 - 20:17
Jul 5, 2024 - 20:17
 0  1k
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के मुख्य आतिथ्य में जिला टीकमगढ़ के ग्राम छिपरी में आयोजित किया गया मुख्य कार्यक्रम

गुना (आरएनआई) मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के मुख्य आतिथ्य में जिला टीकमगढ़ के ग्राम छिपरी में मुख्य कार्यक्रम आयोजित किया गया इस दौरान मुख्यमंत्री द्वारा आज नवनर्मित सदाशिव प्रतिमा का लोकार्पण किया गया तथा लाड़ली बहना योजना की माह जुलाई 2024 की राशि तथा अन्‍य योजनाओं के हितग्राहियों को राशि का अंतरण किया गया।

मुख्‍यमंत्री द्वारा प्रदेश के विभिन्‍न योजनाओं के हितग्राही - मुख्‍यमंत्री लाडली बहना योजनांतर्गत 1.29 करोड़ बहनों को रूपये 1574 करोड़ से अधिक एवं रूपये 450 में गैस सिलेंडर रीफिल योजनांतर्गत 24 लाख से अधिक बहनों को रूपये 41 करोड से अधिक इसी तरह मुख्‍यमंत्री किसान कल्‍याण योजनांतर्गत 81 लाख किसानों को रूपये 1630 करोड़ से अधिक राशि तथा सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनांतर्गत 55 लाख हितग्राहियों को रूपये 330 करोड से अधिक सहायता राशि का सिंगल क्लिक के माध्‍यम से राशि का अंतरण किया गया ।

कार्यक्रम के दौरान मुख्‍यमंत्री ने कहा कि हमारी केन्‍द्र और राज्‍य सरकार द्वारा बहनों और किसानों के हित में अनेक योजनाएं संचालित कर रही हैं । इस दौरान उन्‍होनें प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी को धन्‍यवाद दिया। मुख्‍यमंत्री ने कहा कि हमारे किसान भाई भूखों का पेट भरते हैं और हामारे जावान देश की रक्षा करते हैं सरकार किसानों के हित में अनेक कार्य कर रही हैं ।

 राज्‍य स्‍तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण जिला मुख्यालय पर एनआईसी कक्ष गुना में दिखाया गया कार्यक्रम के दौरान कलेक्‍टर डॉ. सतेन्‍द्र सिंह,नगरपालिका गुना अध्‍यक्ष श्रीमति सविता अरविन्‍द्र गुप्‍ता, डिप्‍टी कलेक्‍टर श्रीमति जिया फातिमा, महिला एवं बाल विकास अधिकारी आरबी गोयल, तहसीदार गुना जीएस बैरवा सहित विभिन्‍न योजनाओं के हितग्राही मौजूद रहें ।

मुख्‍यमंत्री किसान सम्‍मान निधि के हितग्राहियों को अतिथियों द्ववारा वितरित किये गये स्‍वीकृति पत्र

कार्यक्रम के दौरान मुख्‍यमंत्री किसान सम्‍मान निधि योजना अंतर्गत योजना के हितग्राही नथन सिंह निवासी खेजरा, करतार सिंह निवासी खेजरा, आशीष निवासी बेहटाघाट, अखिलेश निवासी बेहटा झिर , अमर सिंह निवासी बरखेड़ा गिर्द को मुख्‍य अतिथियों द्वारा स्‍वीकृति पत्र वितरित किये गये ।

कार्यक्रम में विभिन्‍न योजनाओं के हितग्राही रहे उपस्थित

लाडली बहना योजना की नीलम शर्मा निवासी शकुंतला गली, सरिता लोधा निवासी गोपालपुरा, सोनम भिलवारे निवासी कर्नल ठिल्‍लन मार्ग, सुशील सेन कर्नल ठिल्‍लन मार्ग, हेमलता श्रीवास्‍तव निवासी शकुंतला गली, बसंती जाटव निवासी गोपालपुरा, रमा शर्मा निवासी गोपालपुरा, रिशु रघुवंशी निवासी सलीम की बाड़ी, सपना भार्गव निवासी पोस्‍ट ऑफिस इसी प्रकार गैस सिलेंडर योजना की हितग्राही - पूजा ओझा निवासी साईसिटी, सखी कुशवाह निवासी बूढे बालाजी गुना उपस्थित रही।

 मुख्‍यमंत्री किसान कल्‍याण योजना के हितग्राही-भीमा पटेलिया निवासी मकरोदी,  अमर सिंह निवासी मकरोदी, प्रताप सिंह पटेलिया निवासी रेहपुरा, प्रताप सिंह धाकड़ निवासी आरी, केदार धाकड़ निवासी खूजा,राजवीर यादव निवासी नोहर, प्रेमसिंह पटेलिया निवासी मकरोदी, सोमला पटेरिया निवासी मकरोदी, कैलश पटेरिया निवासी मकरोदी उपस्थित रहे।

Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow