मुख्यमंत्री के क्षेत्र में फिर आदिवासी 10 साल की नाबालिक बच्ची का सामूहिक बलात्कार किया गया

Feb 25, 2023 - 22:06
Feb 25, 2023 - 22:08
 0  2.7k
मुख्यमंत्री के क्षेत्र में फिर आदिवासी 10 साल की नाबालिक बच्ची का सामूहिक बलात्कार किया गया

सीहोर-मुख्यमंत्री के क्षेत्र में फिर आदिवासी 10 साल की नाबालिक बच्ची का सामूहिक बलात्कार किया गया। 10 दिन हो गए कोई FIR नही कोई मेडिकल नही परिवार वालो पर दबंगों व प्रशासन द्वारा बनाया जा रहा है। जब आदिवासी बच्ची मां के साथ रिपोर्ट लिखने थाना रेहटी गई तो बच्ची को थाने में महिला पुलिस कर्मी ने मारा और भगा दिया । बालिका और परिजनों ने सभी क्षेत्र वासियों से न्याय के लिए गुहार लगाई है। अपराधी खुले आम घूम रहे है परिवार वालो को मारने की धमकियां दी जा रही हैं बोला जा रहा है निमावर हत्याकांड की तरह तुम्हे भी गाड़ देंगे। हमारी ऊपर तक पहुंच है। क्या मुख्यमंत्री जी गरीब आदिवासी बच्ची को न्याय दिलवाएँगे? क्या थाने पर FIR नहीं लिखने वालों पर SCST अत्याचार अधिनियम लागू कर गिरफ्तार करेंगे? देखते हैं। नहीं करेंगे तो मैं स्वयं मौक़े पर जा कर थाने पर धरना दूँगा। -दिग्विजय सिंह पूर्व मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow