मुख्यमंत्री की गिरफ्तारी के खिलाफ 'वॉकथॉन-वॉक फॉर केजरीवाल' कार्यक्रम, भाजपा पर बरसी AAP
आप नेता आतिशी ने आज इस वॉकथॉन के माध्यम से दिल्ली के लोग अरविंद केजरीवाल के लिए अपना समर्थन दिखाने आए हैं। भाजपा ने सोचा था कि यदि वे अरविंद केजरीवाल को जेल में डाल देंगे तो AAP प्रचार नहीं कर पाएगी। लेकिन आज AAP प्रचार नहीं कर रही है, आज दिल्ली के लोग AAP और अरविंद केजरीवाल के लिए प्रचार कर रहे हैं।
![मुख्यमंत्री की गिरफ्तारी के खिलाफ 'वॉकथॉन-वॉक फॉर केजरीवाल' कार्यक्रम, भाजपा पर बरसी AAP](https://www.rni.news/uploads/images/202404/image_870x_662dde48507e3.jpg)
नई दिल्ली (आरएनआई) आम आदमी पार्टी ने ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ दिल्ली के सीआर पार्क में 'वॉकथॉन-वॉक फॉर केजरीवाल' कार्यक्रम आयोजित किया। दिल्ली शराब नीति मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 15 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
दिल्ली सरकार में मंत्री और आप नेता आतिशी ने 'वॉकथॉन-वॉक फॉर केजरीवाल' कार्यक्रम में भाग लिया। उन्होंने कहा, 'आज इस वॉकथॉन के माध्यम से दिल्ली के लोग अरविंद केजरीवाल के लिए अपना समर्थन दिखाने आए हैं। भाजपा ने सोचा था कि यदि वे अरविंद केजरीवाल को जेल में डाल देंगे तो AAP प्रचार नहीं कर पाएगी। लेकिन आज AAP प्रचार नहीं कर रही है, आज दिल्ली के लोग AAP और अरविंद केजरीवाल के लिए प्रचार कर रहे हैं। दिल्ली के लोग ही चुनाव लड़ रहे हैं और दिल्ली के लोग ही चुनाव जीतेंगे।
आप नेता और दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा, 'अरविंद केजरीवाल को जिस तरह जेल भेजा गया है उसके खिलाफ हमने 'जेल का जवाब वोट से' अभियान शुरू किया है। इसके तहत हमारी पार्टी की युवा शाखा ने एक वॉकथॉन का आयोजन किया है। यहां हमने भाजपा की वॉशिंगमशीन भी लगाई है, जिसके अंदर जो भी भ्रष्टाचारी नेता जाएगा वह साफ-सुथरा होकर निकलेगा।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2
What's Your Reaction?
![like](https://www.rni.news/assets/img/reactions/like.png)
![dislike](https://www.rni.news/assets/img/reactions/dislike.png)
![love](https://www.rni.news/assets/img/reactions/love.png)
![funny](https://www.rni.news/assets/img/reactions/funny.png)
![angry](https://www.rni.news/assets/img/reactions/angry.png)
![sad](https://www.rni.news/assets/img/reactions/sad.png)
![wow](https://www.rni.news/assets/img/reactions/wow.png)