मुख्यमंत्री आतिशी ने चुनाव लड़ने के लिए मांगा चंदा
दिल्ली विधानसभा चुनावों की तारीखों की घोषणा हो गई है। दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों पर एक साथ पांच फरवरी को मतदान होंगे। चुनावी पार्टियों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। नेता एक दूसरे पर जमकर हमला बोल रहे हैं।
![मुख्यमंत्री आतिशी ने चुनाव लड़ने के लिए मांगा चंदा](https://www.rni.news/uploads/images/202501/image_870x_6783605a9280e.jpg)
नई दिल्ली (आरएनआई) आतिशी ने शनिवार सुबह प्रेस कॉन्फ्रेंस करके क्राउड फंडिंग कैंपेन लॉन्च किया। सीएम आतिशी ने कहा, 'आम आदमी पार्टी के विधायक, मंत्री और मुख्यमंत्री ईमानदारी से काम करते हैं। हमने पिछली बार भी देश और दिल्ली की जनता से मदद मांगकर चुनाव लड़ा था और इस बार भी हम जनता के समर्थन और मदद से चुनाव लड़ रहे हैं। मुझे कालकाजी सीट से चुनाव लड़ने के लिए 40 लाख रुपये की जरूरत है। दिल्लीवासी 100 रुपये या 1000 रुपये देकर मदद कर सकते हैं।'
भाजपा सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने पार्टी की दूसरी सूची जारी होने पर कहा, 'भाजपा ने जिन कार्यकर्ताओं को टिकट दिया है, वे सभी अनुभवी कार्यकर्ता हैं। हम सभी कार्यकर्ताओं को पूरा विश्वास है कि विधानसभा चुनाव में हमारी डबल इंजन की सरकार बनेगी और हम भारी बहुमत से जीतेंगे। पार्टी ने जिन कार्यकर्ताओं को उम्मीदवार बनाया है, वे सभी समर्पित कार्यकर्ता हैं।'
भाजपा नेता हरीश खुराना ने मोती नगर विधानसभा सीट से टिकट मिलने पर कहा, 'मुझे यह जिम्मेदारी देने के लिए मैं अपने शीर्ष नेतृत्व, प्रधानमंत्री मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत तमाम नेताओं का आभार व्यक्त करता हूं। मैं इस जिम्मेदारी को पूरा करने की पूरी कोशिश करूंगा और पिछले 10 सालों में मोती नगर की जो भी स्थिति रही है, जो भी समस्याएं हैं। मुझे पूरा विश्वास है कि हम उन्हें दूर करके इसे एक आदर्श क्षेत्र बनाएंगे।'
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, 'पिछले 10 वर्षों में अरविंद केजरीवाल ने गरीब झुग्गीवासियों को सिर्फ भड़काया और धोखा दिया है। कल भी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने साफ कहा कि हर झुग्गीवासी को पक्का मकान मिलेगा और दिल्ली में डबल इंजन की सरकार उनके जीवन स्तर को सुधारेगी। हम यह काम करके दिखाएंगे। अरविंद केजरीवाल ने सिर्फ उन्हें धोखा दिया है।'
कांग्रेस नेता और नई दिल्ली विधानसभा सीट से उम्मीदवार संदीप दीक्षित ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान पर कहा, 'उन्होंने झुग्गीवासियों के लिए कितने मकान बनाए हैं? प्रधानमंत्री ने 15 दिन पहले झुग्गीवासियों को जो घर दिए हैं, ये वही इमारतें हैं जिनका शिलान्यास कांग्रेस ने 2011-12 में किया था। उन्होंने (भाजपा ने) लोगों को 'जहां झुग्गी वहीं मकान' में बसाने के लिए अपनी ओर से कितनी योजनाएं बनाई हैं? जैसे आम आदमी पार्टी ने झुग्गीवासियों के लिए कुछ नहीं किया, उसी तरह भाजपा भी पूरी तरह विफल रही है।'
दिल्ली की मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी नेता आतिशी ने क्राउडफंडिंग अभियान शुरू किया। उन्होंने कहा, 'लोगों ने आम आदमी पार्टी की ईमानदार राजनीति का समर्थन करने के लिए पैसे दान किए। हम चुनाव के लिए बड़े व्यापारियों से पैसे नहीं लेते। आप सरकार आम लोगों के लिए काम करती है। कालकाजी से अपने चुनाव के लिए, मैं 40 लाख रुपये के लिए एक क्राउड फंडिंग अभियान शुरू कर रही हूं, जिसकी मुझे चुनाव के लिए जरूरत है। लोग अपनी इच्छानुसार कोई भी राशि दान कर सकते हैं।'
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?
![like](https://www.rni.news/assets/img/reactions/like.png)
![dislike](https://www.rni.news/assets/img/reactions/dislike.png)
![love](https://www.rni.news/assets/img/reactions/love.png)
![funny](https://www.rni.news/assets/img/reactions/funny.png)
![angry](https://www.rni.news/assets/img/reactions/angry.png)
![sad](https://www.rni.news/assets/img/reactions/sad.png)
![wow](https://www.rni.news/assets/img/reactions/wow.png)