मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना तहत कोचिंग कक्षाओं का जिलाधिकारी ने जीएफ कालेज में फीता काटकर किया शुभारम्भ

Jul 5, 2023 - 18:52
Jul 5, 2023 - 18:57
 0  918
मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना तहत कोचिंग कक्षाओं का जिलाधिकारी ने जीएफ कालेज में फीता काटकर किया शुभारम्भ

शाहजहाँपुर (आनंद मोहन पाण्डेय) जिलाधिकारी श्री उमेश प्रताप सिंह ने बुधवार को जी0एफ0 पी0जी0 कालेज, में मुख्यमंत्री अभ्युदय योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2023-24 हेतु कोचिंग कक्षाओं का फीता काटकर शुभारम्भ किया। इस दौरान उन्होने बताया कि मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना का मुख्य उद्देश्य आईएएस, आईपीएस, पीसीएस, एनडीए, सीडीएस, नीट जैसी प्रतियोगिताओं के लिए छात्रों को निशुल्क कोचिंग प्रदान करना है। जिलाधिकारी ने कहा कि प्रतियोगी छात्रों को सहायता प्रदान करने हेतु मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना प्रदेश सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है। 

जिलाधिकारी ने छात्रों को सम्बोधित करते हुये कहा कि सिविल सेवाओं मे सफलता के लिये कड़ी मेहनत एवं नियमित स्वाध्याय अत्यंत आवश्यक है। उन्हाने प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता के लिये मूल भूत विषयों को विस्तार पूर्वक बताया। जिलाधिकारी ने अभयुदय योजना में चयनित छात्र/छात्राओं को प्रतियोगी परीक्षा हेतु सही पुस्तकों का चयन करने तथा नियमित रूप से अध्ययन के लिये प्रेरित किया। इसके साथ ही उन्होने भाषा पर पकड़ बनाने के लिये हिन्दी समाचार पत्र एंव इनमें प्रकाशित होने वाली सम्पादकीय का अध्ययन नियमित रूप से करने के लिये भी प्रेरित किया। जिलाधिकारी ने कहा कि एन0सी0ई0आर0टी0 की पुस्तकों में अत्यंत सरल भाषा में विषय को संकलित किया गया है इस लियें एन0सी0आर0टी0 का अध्ययन अत्यंत महत्वपूर्ण है। जिलाधिकार ने नगर मजिस्ट्रेट को निर्देशित करते हुये कहा कि अच्छे व अनुभवी विषय - विशेषज्ञों का चयन कर कोचिंग में नियमित कक्षाओं का संचालन सुनिश्चित किया जाये तथा मेधावी अभ्यर्थियों का चयन कर विशेष रुप से मार्ग दर्शन दिया जाये जिससे कि वे प्रतियोगी परीक्षा में सफल हो सके।

इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी श्री श्याम बहादुर सिंह ने छात्रों को विषय की समझ विकसित करने एवं परीक्षा के पैटर्न के आधार पर तैयारी किये जाने के विषय में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। उन्होने कहा कि किसी भी प्रतियोगी परीक्षा को पास करने हेतु कोई शॉर्टकट नही है। योजना बनाकर तैयारी करें तथा किसी भी कार्य को कल पर न टालें। उन्होने कहा कि बिना चाहत के कुछ भी प्राप्त नही होता है। मन लगाकर अध्ययन करें।  

नगर मजिस्ट्रेट डा0 वेद प्रकाश मिश्र ने यू०पी०एस०सी०, नीट, पी०सी०एस० जे०ई०ई० एन०डी०ए० सी०डी०एस० में चयनित सभी अभ्यर्थियो को प्रतियोगी परीक्षा में सफल होने के टिप्स दिये। उन्होने अभ्यर्थियों को प्रेरित करते हुये कहा कि सफल होने के लिये अधिक अध्ययन करना अनिवार्य नही होता है बल्कि पुस्तक मे से आवश्यक नोट्स तैयार करें तथा जितना समय पढ़ें मन लगाकर पढें तभी आप सफल होगे। नगर मजिस्ट्रेट द्वरा आशा व्यक्त की गयी कि इस सत्र में सभी अभ्यर्थी प्रतियोगी परीक्षाओं में अच्छा प्रदर्शन करेगें।

जीएफ कालेज के प्रधानाचार्य/कोर्स-कोआर्डिनेटर मो0 तारिक ने बताया कि इस सत्र में आई०ए०एस०/ पी०सी०एस० में 150, नीट 68, जे०ई०ई० 12, सीडीएस 16, एनडीए 23, अन्य 41 कुल 310 अभ्यर्थीयो का अभ्युदय योजनान्तर्ग प्रतियोगी परीक्षाओं की कोचिंग हेतु चयन किया गया है। उन्होने आश्वस्त किया कि अभ्युदय योजना हेतु हमारी टीम द्वारा पूरे मनोयोग से बच्चों को मार्गदर्शन कर उन्हे गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध करायी जायेगी जिससे कि वह प्रतियोगी परीक्षाओं में वेहतर प्रदर्शन कर सके।

 इस दौरान जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला प्रोवेशन अधिकारी, समाज कल्याण आदि उपस्थित रहें।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Laxmi Kant Pathak Senior Journalist | State Secretary, U.P. Working Journalists Union (Regd.)