मुख्य सचिव ने बुलाई जिलों के कलेक्टर और एसपी की बैठक, कोलकाता घटना राहत चर्चा का कारण

Aug 29, 2024 - 20:39
Aug 29, 2024 - 20:40
 0  729
मुख्य सचिव ने बुलाई जिलों के कलेक्टर और एसपी की बैठक, कोलकाता घटना राहत चर्चा का कारण

भोपाल (आरएनआई) मध्य प्रदेश की मुख्य सचिव वीर राणा ने आज प्रदेश के सभी जिलों के कलेक्टर और एसपी की बैठक ली है। यह बैठक लगभग 3 घंटे की चली जिसमें सीएस राणा ने साफ तौर पर अधिकारियों को निर्देश दिए हैं की जो भयावह घटना कोलकाता में हुई है। ऐसी घटना एमपी में नहीं होना चाहिए।

यह मीटिंग चीफ सेक्रेटरी ने मात्र दो घंटे के शॉर्ट नोटिस पर की। इसमें सभी जिलों के कलेक्टर और एसपी सीएस के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़े।

मुख्य सचिव ने दिए अधिकारियों को ये निर्देश (Instructions for Officers)
चीफ सेक्रेटरी वीर राणा ने इस मीटिंग में सभी अधिकारियों को यह साफ तौर पर निर्देशित किया है की प्रदेश के सभी अस्पतालों में स्पेशल सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किए जाएं और प्रदेश में चिकित्सकों को किसी भी तरह की कोई भी परेशानी का सामना न करना पड़े।

आपको बता दें अभी कुछ दिन पहले ही मध्य प्रदेश सरकार ने चिकित्सकों की सुरक्षा संबंधी 8 बिंदुओं पर सुरक्षा उपायों को लेकर एक आदेश जारी किया था और सभी अधिकारियों से उसके त्वरित क्रियान्वन के निर्देश दिए थे।

निराश्रित मवेशियों के लिए चलाया जाएगा विशेष अभियान (Campaign for Destitute Cattle)
गुरुवार को हुई इस बैठक में चीफ सेक्रेटरी ने निराश्रित मवेशियों को पकड़ने के लिए भी एक विशेष अभियान चलाने की बात कही। साथ ही उन्होंने प्रदेश भर में राजस्व से जुड़े मामलों के भी तत्काल निवारण करने के सभी अधिकारियों को निर्देश दिए।


Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow