मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में हुई संचारी रोग नियंत्रण अभियान की बैठक
हरदोई (आरएनआई) आज विकास भवन स्थित स्वर्ण जयंती सभागार में मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरुरानी की अध्यक्षता में संचारी रोग नियंत्रण अभियान की बैठक हुई। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि पंचायती राज विभाग की ओर से झाड़ियों की कटाई का कार्य किया जाए। खराब प्रगति वाले विकास खण्डों पर विशेष ध्यान दिया जाए। नालियों की सफाई का कार्य किया जाए। पशु पालन विभाग द्वारा शूकर पालकों को जागरूक किया जाए। कृषि विभाग द्वारा कृषकों को जागरूक करने का कार्य किया जाए। उन्होंने निर्देशित किया कि दस्तक अभियान के अंतर्गत आशा व आंगनबाड़ी कार्यकर्त्री समन्वय बनाकर कार्य करें। आशाओं का निरंतर संवेदीकरण किया जाए। विकास खण्ड स्तर पर समीक्षा बैठक की जाए। उन्होंने समस्त विभागों को निर्देश दिया कि व्यापक कार्य योजना के अनुसार कार्य किया जाए। इस अवसर पर जिला पंचायती राज अधिकारी विनय कुमार सिंह, जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार व संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?