मुख्य चिकित्सा अधिकारी शाहजहांपुर ने किया सघन मिशन इन्द्रधनुष 5.0 के द्वितीय चरण की शुरुआत 

नियमित टीकाकरण से वंचित रहे, बच्चों और गर्भवती महिलाओं को निःशुल्क  लगेंगे टीके 12 जानलेवा बीमारियों से बचाएगा टीका। 

Sep 12, 2023 - 17:09
Sep 12, 2023 - 17:09
 0  324
मुख्य चिकित्सा अधिकारी शाहजहांपुर ने किया सघन मिशन इन्द्रधनुष 5.0 के द्वितीय चरण की शुरुआत 

शाहजहाँपुर। (आरएनआई) सघन मिशन इन्द्रधनुष का द्वितीय चरण मंगलवार से शुरू हुआ जिसके तहत जिले में पाँच साल तक के बच्चों और गर्भवती महिलाओं को टीके लगाए जायेंगे  | अभियान का शुभारम्भं जलीकोठी अर्बन पी0एच0सी0 केंद्र में  मुख्य चिकित्सा अधिकारी महोदय डॉ आर0के0गौतम  ने फीता काटकर किया | इस दौरान बच्चो और गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण किया गया | 

डॉ. आर के गौतम मुख्य चिकित्साधिकारी ने कहा कि नियमित टीकाकरण से वंचित रह रहे बच्चों व गर्भवती महिलाओं को सम्बंधित टीके नि:शुल्क लगायें जायेगे | उन्होंने बताया कि सघन मिशन इंद्रधनुष 5.0 का प्रथम चरण  7 से 12 अगस्त , तक  पूर्ण हो चुका है , दित्तीय चरण 11 से 16 सितंबर और तृतीय चरण 9 से 14 अक्टूबर के मध्य चलाया जाएगा।

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ पी0पी0 श्रीवास्तव ने बताया   इस अभियान के दौरान जिले में 2186 सत्र आयोजित होने हैं जिसमें  3894 गर्भवती महिलाओँ और  15263 बच्चों को सम्बंधित टीके लगाकर प्रतिरक्षित करने का लक्ष्य तय किया गया है | 

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. पी.पी.श्रीवास्तव ने कहा कि बच्चों और गर्भवती महिलाओं के लिए नियमित टीकाकरण अत्यधिक  महत्वपूर्ण है, इससे बच्चों की रोग प्रतिरोधक क्षमता का विकास होता है वही दूसरी तरफ 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को 12 जानलेवा बीमारियों से बचाने के लिए सुरक्षा कवच तैयार होता है | गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण करने से महिला और उसके गर्भ में पल रहा बच्चा स्वस्थ और सेहतमंद रहता है जिससे मातृ और शिशु म्रत्यु दर कम करने में भी मदद मिलती है |  

डॉ. गौतम ने कहा समाज के प्रभावशाली व्यक्तियों  का समाज में अधिक महत्व है। उन्होनें सभी से अपील करते हुए कहा कि अभियान को सफल बनाने में अधिक से अधिक सहयोग करे ।

उदघाटन के अवसर जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. पी.पी. श्रीवास्तव , एसएमओ डॉ. कुमार गुंजन , डीएमसी यूनिसेफ हुदा जेहरा , डी0पी0एम0 इमरान  , जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सुचना अधिकारी वीरेन्द्र कुमार शर्मा ,कोर ग्रुप डीएमसी मनोज कुमार और  स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow