मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आर के गौतम ने, पल्स पोलियो अभियान का किया औचक निरीक्षण
![मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आर के गौतम ने, पल्स पोलियो अभियान का किया औचक निरीक्षण](https://www.rni.news/uploads/images/202312/image_870x_657c2f1fbe137.jpg)
शाहजांहपुर, (आरएनआई) मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0आर0के0गौतम ने पल्स पोलियो अभियान के तहत नगरीय क्षेत्र के मुहल्ला गदीयाना के टीम नम्बर 82 का निरीक्षण यूनिसेफ की डीएमसी हुदा जेहरा के साथ किया। जिसमें टीम पोलियो माइक्रोप्लान के अनुसार कार्य करते हुए पाई गई। टीम घर घर 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों पोलियो की खुराक पीला रही थी।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आर के गौतम ने टीम को निर्देशित किया गया कि गली में आने जाने वाले सभी बच्चों के अंगुलियों को चेक कर छुटे हुए बच्चों को पोलियो खुराक जरूर पिलाएं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा एक बच्चे को अपने सामने पोलियो की खुराक़ दे कर बच्चे को प्रतिरक्षित कराया।
Follow the RNI News channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2Xp81Z
What's Your Reaction?
![like](https://www.rni.news/assets/img/reactions/like.png)
![dislike](https://www.rni.news/assets/img/reactions/dislike.png)
![love](https://www.rni.news/assets/img/reactions/love.png)
![funny](https://www.rni.news/assets/img/reactions/funny.png)
![angry](https://www.rni.news/assets/img/reactions/angry.png)
![sad](https://www.rni.news/assets/img/reactions/sad.png)
![wow](https://www.rni.news/assets/img/reactions/wow.png)