मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आर के गौतम ने प्राथमिक विद्यालय महुआ पाठक, प्राथमिक विद्यालय सकुलिया, प्राथमिक विद्यालय कोरोकुइया ,प्राथमिक विद्यालय बरुआरा ,प्राथमिक विद्यालय सिंधौली तथा पूर्व माध्यमिक विद्यालय सिंधौली सहित कुल छः विद्यालयों का निरीक्षण प्रेरणा एप्प के माध्यम से किया

शाहजांहपुर (आरएनआई) मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आर के गौतम ने प्राथमिक विद्यालय महुआ पाठक, प्राथमिक विद्यालय सकुलिया, प्राथमिक विद्यालय कोरोकुइया ,प्राथमिक विद्यालय बरुआरा ,प्राथमिक विद्यालय सिंधौली तथा पूर्व माध्यमिक विद्यालय सिंधौली सहित कुल छः विद्यालयों का निरीक्षण प्रेरणा एप्प के माध्यम से किया। निरीक्षण के दौरान विद्यालय के बच्चों से पहाड़े सुने गए और देश प्रदेश का नाम, जनपद का नाम और जोड़ ,घटाना ,गुणा, भाग आदि का भी ज्ञान कराया गया। हिंदी और अंग्रेजी की किताबों को पढ़वाया गया। सामान्य ज्ञान की भी बच्चों को जानकारी दी गई। विद्यालय के साफ सफाई व्यवस्था का भी निरीक्षण किया गया।
Follow the RNI News channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2Xp81Z
What's Your Reaction?






