मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आर के गौतम ने टीकाकरण सत्र का किया औचक निरीक्षण

Oct 4, 2023 - 18:31
Oct 4, 2023 - 18:32
 0  324
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आर के गौतम ने टीकाकरण सत्र का किया औचक निरीक्षण

शाहजहांपुर। आज मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आर0के0 गौतम ने  ब्लॉक ददरौल   के ग्राम हरनोखा  में टीकाकरण सत्र का निरीक्षण किया साथ में डी0सी0पी0एम0 पुष्पराज  व यूनिसेफ़ से हुदा जेहरा ने भी  टीकाकरण सत्र को देखा,जिसमें 0 से 7 वर्ष तक के सभी ड्यू बच्चों और गर्भवती महिलाओं को टीकाकरण करवाने के लिए कहा  तथा टीकाकरण से छूटे हुए  बच्चों और गर्भवती महिलाओं को टीकाकरण करवाने  व आयुष्मान भवः कार्यक्रम के अंतर्गत ज्यादे से ज्यादे आयुष्मान कार्ड बनवाने  के लिए आशा और आंगनवाड़ी को निर्देश दिए।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow