हरदोई (आरएनआई) 17 जनवरी को सकट के पर्व व ख़राब मौसम के दृष्टिगत जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम के आयोजन को तीन दिन तक टालने का निर्णय लिया है और अब यह आयोजन 20 जनवरी 2025 को आरआर कॉलेज में आयोजित किया जायेगा। कार्यक्रम के सम्बन्घ में जिलाधिकारी ने वर्चुअल माध्यम से जुड़े खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिया कि सामूहिक विवाह में भाग लेने वाले सभी जोड़ों को आयोजन की तिथि बदलने की सूचना पहुँचा दी जाये तथा तीन अतिरिक्त दिवसों का उपयोग तैयारियों में किया जाये और निर्धारित नई तिथि को सभी पात्र जोड़ों की उपस्थिति सुनिश्चित की जाये। इस अवसर पर जिला समाज कल्याण अधिकारी रमाकांत पटेल, जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार व अन्य सम्बंधित लोग उपस्थित रहे।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X