मुंबई में शिवसेना यूबीटी का कितना जनाधार? बीएमसी चुनाव से पहले उद्धव ने शुरू की तीन दिवसीय समीक्षा
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में मिली करारी मात के बाद अब पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे की पार्टी- शिवसेना (यूबीटी) की नजरें बृह्नमुंबई नगर निगम (बीएमसी) के लिए होने वाले चुनाव पर है। पार्टी नगर निकाय चुनाव की तैयारियों में जुट गई है।
मुंबई (आरएनआई) शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने मुंबई में पार्टी की साख और जनाधार का आकलन कर रहे हैं। उन्होंने गुरुवार को तीन दिवसीय अभ्यास की शुरुआत की। उद्धव के करीबी सहयोगी के मुताबिक मुंबई में अगले साल संभावित नगर निकाय चुनाव से पहले शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे पार्टी की राजनीतिक स्थिति और सियासी समीकरण की समीक्षा कर रहे हैं। उद्धव की यह कवायद इसलिए भी चर्चा में है क्योंकि करीब दो महीने पहले हुए विधानसभा चुनाव में मुंबई की 36 विधानसभा सीटों में से शिवसेना (यूबीटी) ने 21 सीटों पर चुनाव लड़ा और 11 पर उसे हार का मुंह देखना पड़ा।
एकनाथ शिंदे की बगावत के बाद दो फाड़ हुई उनकी राजनीतिक पार्टी को लगभग दो महीने पहले हुए विधानसभा चुनाव में करारी हार झेलनी पड़ी। विपक्षी गठबंधन- महा विकास अघाड़ी (MVA) के प्रमुख घटक दल के तौर पर शिवसेना नए सिरे से अपना जनाधार मजबूत करने का प्रयास कर रही है। उद्धव के करीबी अनिल परब ने कहा, उद्धव मुंबई के सभी 227 नगरपालिका वार्डों में सेना (यूबीटी) की चुनावी तैयारियों का जायजा ले रहे हैं। विचार-विमर्श तीन दिनों तक चलेगा।
इस चुनाव में आरक्षण को लेकर एक मामला सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन है। अगर जनवरी में शीर्ष अदालत 'ओबीसी' कोटे पर अपना फैसला सुनाता है तो बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) सहित स्थानीय निकाय चुनाव मार्च-अप्रैल 2025 में कराए जा सकते हैं।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB
What's Your Reaction?