मुंडेर गांव में हुआ किसान गोष्ठी का आयोजन
हरदोई (आरएनआई) कृषि क्षेत्र में किसानों को जागरूक करने में जुटी अन्तर्राष्ट्रीय संस्था सोलीडरीडैड के तत्वावधान में स्मार्ट कृषि योजना के तहत वोडाफोन आइडिया इंडस टॉवर के सहयोग से विकास खंड भरखनी की ग्राम पंचायत मुंडेर में किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में सोलिडरीडैड के कोआर्डिनेटर प्रदीप सोलंकी ने किसानों को जागरूक करते हुए कहा कि सभी किसानों को अत्याधुनिक तकनीक का प्रयोग कर खेती करना चाहिए।उन्होने कहा कि सिंचाई का तरीका बदल कर पानी की बचत की जानी चाहिए । इससे जहां एक ओर पानी की बचत होगी वहीं लागत में भी कमी आयेगी।उन्होंने मृदा संरक्षण के लिए वर्मी कम्पोस्ट खाद का अधिकाधिक प्रयोग करने पर जोर दिया। गोष्ठी में स्मार्ट कृषि परियोजना की तरफ से प्रदर्शनी लगाई गई । प्रदर्शनी में उपस्थित किसानों को अत्याधुनिक तकनीक के यंत्रों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी। इस अवसर पर संस्था के पदाधिकारियों के अलावा काफी संख्या में महिला व पुरुष किसान मौजूद रहे।
What's Your Reaction?