मिस्र के अस्पताल पहुंचे संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस
सात अक्तूबर से दोनों पक्षों के बीच युद्ध जारी है, जब हमास ने इस्राइली शहर पर ताबड़तोड़ 5000 से अधिक रॉकेट बरसाए। युद्ध में अब तक दोनों पक्षों के करीब 33,000 लोगों की मौत हो गई है।
काहिरा (आरएनआई) संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस मिस्र के दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने मिस्र के अल अरिश शहर के एक अस्पताल का दौरा किया, जिसमें फलस्तीनी लोगों का इलाज हो रहा है। वहां की हालत पर उन्होंने दुख व्यक्त किया। उन्होंने इस हालत को अब तक की सबसे खराब हालत करार दिया है। इस दौरान एक बार फिर इस्राइल और हमास के बीच जारी युद्ध के बीच उन्होंने युद्धविराम की मांग दोहराई। गौरतलब है कि सात अक्तूबर से दोनों पक्षों के बीच युद्ध जारी है, जब हमास ने इस्राइली शहर पर ताबड़तोड़ 5000 से अधिक रॉकेट बरसाए। युद्ध में अब तक दोनों पक्षों के करीब 33,000 लोगों की मौत हो गई है।
कतर में एक बार फिर अस्थाई युद्धविराम और बंधकों की रिहाई के लिए चर्चा हो रही है। बैठक में सीआईए निदेशक बर्न्स, कतरी पीएम मोहम्मद बिन अब्दुल्ला अल थानी और मिस्र के खुफिया मंत्री कामेल शामिल हैं। बैठक के लिए इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने भी इस्राइली प्रतिनिधिमंडल को मंजूरी दे दी है। मोसाद निदेशक बार्निया इस्राइली प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे।
हमास ने कहा कि ये यरूशलम में अल-अक्सा मस्जिद को इस्राइल की तरफ से अपवित्र करने का बदला है। हमास ने कहा कि इस्राइली पुलिस ने अप्रैल 2023 में अल-अक्सा मस्जिद में ग्रेनेड फेंक इसे अपवित्र किया था। इस्राइली सेना लगातार हमास के ठिकानों पर हमले कर रही है और अतिक्रमण कर रही है। इस्राइली सेना हमारी महिलाओं पर हमले कर रही है। हमास के प्रवक्ता गाजी हमाद ने अरब देशों से अपील है कि इस्राइल के साथ अपने सभी रिश्तों को तोड़ दें। हमाद ने कहा कि इस्राइल एक अच्छा पड़ोसी और शांत देश कभी नहीं हो सकता है।
अमेरिकी विदेश मंत्री सऊदी अरब के बाद गुरुवार को मिस्त्र के दौरे पर गए थे। उन्होंने इस दौरान वहां के शीर्ष नेतृत्व से मुलाकात की। अमेरिका के विदेश मंत्रालय ने बताया कि एंटनी ब्लिकंन इस्राइल का दौरा भी करेंगे और इस्राइली सरकार के साथ बंधकों की रिहाई के प्रयासों पर बात करेंगे। साथ ही ब्लिंकन गाजा में मानवीय मदद पहुंचाने के प्रयासों पर भी बात करेंगे। इस्राइल हमास युद्ध शुरू होने के बाद से अमेरिकी विदेश मंत्री का पश्चिम एशिया का यह छठा दौरा है।
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद मुस्लिमों के पवित्र महीने रमजान के दौरान गाजा में मानवीय युद्धविराम की मांग वाले प्रस्ताव पर मतदान करने के लिए तैयार है। अमेरिका ने चेताया है कि इस तरह के कदम से हमास द्वारा बंधक बनाए गए लोगों को रिहा कराने के इस्राइल के प्रयासों को झटका लग सकता है। परिषद में भारतीय समयानुसार रविवार तड़के मतदान होने की संभावना है। परिषद के 10 निर्वाचित सदस्यों द्वारा प्रस्तुत प्रस्ताव को रूस व चीन का समर्थन प्राप्त है जबकि दोनों देशों ने शुक्रवार को गाजा में तत्काल युद्धविराम संबंधी एक अमेरिकी प्रस्ताव पर वीटो का इस्तेमाल किया था। संयुक्त राष्ट्र में 22 देशों के अरब समूह ने परिषद के सभी 15 सदस्यों से ‘एकता व तत्परता के साथ कार्य करने, रक्तपात को रोकने, मानव जीवन की रक्षा करने’ के संकल्प के साथ मतदान करने की अपील की।
Follow the RNI News channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2Xp81Z
What's Your Reaction?