मिशन शक्ति फेज 4.0 के अंतर्गत महिला शक्ति केंद्र द्वारा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया महिला शक्ति केंद्र द्वारा बाल विवाह की रोकथाम हेतु जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया

Oct 31, 2023 - 21:02
Oct 31, 2023 - 21:03
 0  459
मिशन शक्ति फेज 4.0 के अंतर्गत महिला शक्ति केंद्र द्वारा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया महिला शक्ति केंद्र द्वारा बाल विवाह की रोकथाम हेतु जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया

हाथरस। जिलाधिकारी महोदया के निर्देशानुसार मुख्य विकास अधिकारी महोदय के मार्गदर्शन में जिला प्रोबेशन अधिकारी  सीमा मौर्या के नेतृत्व में महिला कल्याण विभाग से महिला शक्ति केंद्र द्वारा मिशन शक्ति फेज 4.0 के अंतर्गत कन्या इंटर कॉलेज सासनी में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया तथा सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती धूम धाम से मनाई गई। इस अवसर पर छात्राओं ने सरदार पटेल के व्यक्तित्व व कृतित्त्व पर प्रकाश डाला। विभिन्न सांस्कृतिक , खेल व अन्य क्रिया-कलापों में बिशेष स्थान प्राप्त छात्राओं को प्रमाण पत्र तथा स्मृति चिन्ह प्रदान कर प्रोत्साहित किया गया।


उक्त कार्यक्रम में महिला कल्याण अधिकारी श्रीमती मोनिका दीक्षित द्वारा महिलाओ एवं बालक/ बालिकाओं से संबंधित समस्त योजनाओं जैसे बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, रानी लष्मीबाई एवं बाल सम्मान कोष, किशोर न्याय अधिनियम 2015, बालश्रम, स्पॉन्सरशिप, 181 महिला हेल्पलाइन, वन स्टॉप सेंटर, बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006 आदि की विस्तार से जानकारी प्रदान की गयी। साथ ही बताया गया कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत हम सबको  बालिकाओं और महिलाओं के प्रति हो रहे सामाजिक भेदभाव को खत्म करना है साथ ही महिलाओं को स्वयं के खिलाफ हो रहेअपराधों के प्रति आवाज उठाने हेतु प्रेरित किया गया। उक्त कार्यक्रम में विद्यालय की प्रधानाचर्या डा0उमा कुमारी जी द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजयी छात्राओं को ट्रॉफी, सर्टिफिकेट, मेडल इत्यादि देकर सम्मानित किया गया तथा बेटियों को शिक्षा एवं खेल के क्षेत्र में अपना सत प्रतिशत योगदान देते हुए निर्भीकता के साथ आगे बढ़ने हेतु प्रेरित किया गया।  इस अवसर पर विद्यालय की अध्यापिकाएं श्रीमती सीमा श्रीवास्तव, रचना, सलोनी, वंदना, सुरभि, संतोष, अनीता, ममता, उषा, रानी, आशा आदि तथा महिला कल्याण विभाग से जिला समन्वयक सीमा उपस्थित रहे।

जरेरा-की-गौशाला-में-15-गायों-को-बंद-कर-भूल-गए-ग्राम-सचिव-गाय-मरने-पर-खा-रहे-कुत्ते

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow