मिथिला शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी-प्रो कुमार सनंत सिंह

Sep 14, 2023 - 10:12
Sep 14, 2023 - 10:12
 0  378
मिथिला शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी-प्रो कुमार सनंत सिंह

नई दिल्ली। (आरएनआई)देश के जाने-माने शिक्षाविद प्रो योगेश कुमार ने कहा कि मिथिला शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी रहा है। यहां एक से बढ़कर एक विभूति हुए हैँ। 

प्रो.कुमार ने यह बात प्रसिद्ध समाज सेवी श्री अरविंद पाठक से कल यहां मुलाकात के दौरान कही। श्री पाठक उनके स्वास्थ्य का हालचाल लेने गए थे। 

इस दौरान प्रो कुमार ने कहा कि मिथिला शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी रहा है। यहां एक से बढ़कर एक विभूति हुए हैँ। इस मौके पर श्री पाठक ने उन्हें मां जानकी के जन्म स्थाल सहित मिथिला मे स्थित अन्य देवी-देवताओं के दर्शन हेतु वहाँ पधारने का आग्रह किया।

 

श्री पाठक ने बाद में हरियाणा में रचना विश्विद्यालय के कुलपति डॉ. संजय श्रीवास्तव एवं नोएडा स्थित जे.एस.एस. इंजीनियरिंग कालेज के प्रिन्सिपल डॉ अमरजीत सिंह  भी मुलाकात की। इससे पूर्व श्री पाठक ने केंद्रीय स्वास्थ्य सेवा के पूर्व महानिदेशक एवं नीट  के पूर्व चेयरमैन डॉ. एन के मोहंती एवं अन्य कई प्रबुद्ध जनों से भी बिहार एवं देश की ताजा स्थित पर चर्चा की। एल.एस.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow