मार्ग के किनारे उगी झाड़ियों से राहगीर हो रहे दुर्घटना का शिकार
हरदोई (RNI) सण्डीला गौसगंज मल्लावां मार्ग के दोनों किनारे फुटपाथ पर कटीली झाड़ियां हैं। मार्ग के दोनों किनारे झाड़ियां आने के कारण दो पहिया व पैदल चलने वाले लोग चुटहिल होकर सड़क दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं। मार्ग पर चलते समय पीछे से वाहन आते समय जब भी बाइक सवार किनारे जाते हैं। तब कंटीली झाड़ियों में उलझकर चुटहिल हो जाते हैं। किनारे नहीं जाने पर दुर्घटना होने का अंदेशा सताता है। किनारे जाने पर उनमें उलझकर/फंसकर चुटहिल होने का डर भी लगा रहता है। हाईवे पर ऐसे वाक्या रोज ही देखने को मिल रहे हैं। गौरतलब है कि बरसात के दिनों में मार्गों के किनारे कंटीली झाड़ियों का उग आना आम बात है। लेकिन यह झाडिया लोक निर्माण विभाग द्वारा कटवाई जाती है। लेकिन वर्षों से विभाग द्वारा झाड़ियां कटवाई नहीं गई है, जो साइकिल, बाइक व पैदल मार्ग पर चलने वाले राहगीरों के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है। इस मार्ग पर जगह जगह दोनों किनारे फुटपाथ पर कटीली झाड़ियां हैं। जिसके चलते आए दिन हादसे होते रहते हैं। अगर किनारे से हटकर मार्ग के बीच में बाइक चलाएं तो दुर्घटना हो जाती हैं। इस मार्ग पर झाड़ियों के कारण कई बाइक सवारों की जान चली गई। दर्जनों राहगीर इन झाड़ियों का शिकार हो चुके हैं।राहगीरों को झाड़ियों से चुटहिल होने का डर अगर पैदल/दोपहिया वाहन बीच मार्ग में चलाएं तो दुर्घटना होने की संभावना, इसलिए यह कहानी चरितार्थ हो रही है कि एक तरफ कुंआ और एक तरफ खाई। अब किधर जाना है, यह तो राहगीरों को जानजोखिम में डालकर तय करना है। उक्त मामले को लेकर लोक निर्माण विभाग के अवर अभियंता से बात करनी चाही तो उन्होंने फोन उठाना मुनासिब नहीं समझा।
What's Your Reaction?