मारवाड़ी सेवा परिवार ने किया जन भोजन के लिए वेन गाड़ी का शुभ उद्घाटन
लक्ष्मी शर्मा
सिलीगुड़ी (आरएनआई) मारवाड़ी सेवा परिवार सिलीगुड़ी में जन्म भोजन के लिए अपनी ने गाड़ी का उद्घाटन आज किया। सिलीगुड़ी के सरपंच भवन साजिश कार्य का उद्घाटन किया गया जिसमें भी मारवाड़ी सेवा परिवार के सदस्य तथा सदस्य मौजूद थी। आज सुबह से कार्यक्रम के अनुसार 10:30 बजे बुरी की खाल पड़ा मैसेज विश्वकर्मा मंदिर में गाड़ी की पूजा अर्चना धाम दाता के द्वारा की गई उसके बाद 11:00 बजे से 5:00 भगवान के सामने सिलसिले मंदिर में पूजन किया गया सर्जरी पूजन गाड़ी का फीता काटकर सुभ लोकार्पण किया गया। मारवाड़ी सेवा परिवार का एक ही लक्ष्य है कि सर केसे जनसेवा की जाए सामाजिक सेवा में हमेशा से आग्रह समाज के छोटे बड़े कार्य में अहम भूमिका रहती है। टेलीग्राम साधारणता कभी जाता है। जन भोजन सेवा के लिए मारवाड़ी सेवा परिवार के लिए इस गाड़ी को भी हैं समाज के विजिट समाज सेवी सज्जन कुमार गोयल उनकी धर्मपत्नी श्रीमती सरला देवी गोयल ने। मारवाड़ी सेवा परिवार ने दान दाता के प्रति आभार किया। आज सुबह से ही गाड़ी उद्घाटन के बाद से भोजन वितरन शुरू हुआ जो शाम 6 बजे तक चला। स्कूल कार्यक्रम में मारवाड़ी सुभा परिवार की तरफ से मुख्य सदस्य विनोद कंसल, अरुण कंदोई तथा मारवाड़ी सेवा परिवार की अध्यक्ष अशोक कुमार मर्दा सचिव छगनलाल जैन उपस्थित थे।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2
What's Your Reaction?