मानस भवन निर्माण एवं संचालन समिति द्वारा होली मिलन एवं फाग उत्सव मनाया गया

Mar 10, 2023 - 00:52
Mar 10, 2023 - 00:52
 0  864
मानस भवन निर्माण एवं संचालन समिति द्वारा होली मिलन एवं फाग उत्सव मनाया गया

गुना। होली उत्सव के अंतर्गत सभी ने एक दूसरों को बधाई देकर भजनों फाग गीतों का उत्साह पूर्वक आनंद लिया जिसमें गुना विधायक गोपीलाल  जाटव एवं सभी पदाधिकारियों सहित मानस भवन समिति के प्रभारी अधिकारी वीरेंद्र सिंह एसडीएम गुना ने भी भजनों पर थिरक कर आनंद लिया ।

कार्यक्रम में सभी पधारे हुए अतिथियों एवं सदस्यों गणमान्य नागरिकों का  समिति के मंत्री सुनील अग्रवाल ने सभी पधारे हुए अतिथियों का स्वागत किया।स्वागत भाषण  उपाध्यक्ष निकलंक जैन देकर स्वागत किया एवं  भविष्य में मानस भवन में इसी तरह के धार्मिक एवं सामाजिक कार्यक्रमों को करते रहने का कहा कोषाध्यक्ष प्रदीप तायल एवं उपमंत्री दिनेश चंद्र शर्मा, सदस्य आशीष मंगल,मदन सोनी ने सभी पधारे हुए मेहमानों पर इत्र एवं फूल वर्षा कर स्वागत किया ।कार्यक्रम प्रभारी अमित गोयल  ने  संचालन कर सभी पधारे हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया भजनों की प्रस्तुति पंडित सौरभ भार्गव एवं उनकी मंडली के द्वारा मंत्रमुग्ध प्रस्तुति दी !

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow