मानव मोदी और देवांगी मीणा ने यूपीएससी में परचम लहराया, गुना जिले का नाम रोशन किया

मानव ने रैंक सुधारी, देवांगी ने पहली बार में मारी बाजी, यूपीएससी में गुना की डबल जीत।

Apr 22, 2025 - 18:26
Apr 22, 2025 - 18:27
 0  297
मानव मोदी और देवांगी मीणा ने यूपीएससी में परचम लहराया, गुना जिले का नाम रोशन किया

गुना (आरएनआई) यूपीएससी सिविल सर्विसेज परीक्षा 2024 के परिणामों की घोषणा कर दी गई है, जिसमें गुना जिले के दो युवाओं ने सफलता हासिल की है। जिसमें मानव पिता जितेन्द्र जैन मोदी यूपीएससी में 388 वीं रैंक हासिल की है। वहीं कुंभराज इलाके की देवांगी मीणा ने 764वीं रैंक हासिल की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार इसके पूर्व गत वर्ष भी मानव यूपीएससी में चयनित हो चुके थे। तब उनकी रैंक 634 थी। जिसमें उन्हें आयकर विभाग में अधिकारी की नियुक्ति प्रशिक्षण उपरांत नागपुर में मिली थी। लेकिन आगे पढ़ाई करने के लिए उन्होंने एक साल की लीव लिया और अब यूपीएससी में रैंक सुधारकर 388 वां स्थान प्राप्त किया। मानव के अनुसार अब उन्हें आईपीएस की नियुक्ति होगी। लेकिन उन्हें आगे भी अपनी रैंक सुधाकर आईएएस बनना है।
इस मौके पर मानव ने बताया कि उनकी स्कूली पढ़ार्ई भी शहर के क्राइस्ट स्कूल से हुई। इसके बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी से उन्होंने ग्रेजुएशन किया। मानव ने बताया कि उन्होंने खुद ही पढ़ाई की। कहीं भी कोचिंग नहीं ली। उन्होंने बताया कि इंटरनेट पर उपलब्ध सामग्री और दोस्तों की मदद से तैयारी की। मानव ने बताया कि यह एक सपने के पूरा होने जैसा है। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय स्व. दादाजी, माता-पिता, मित्रों एवं गुरूजनों को दिया। विगत वर्ष यूपीएससी में चयनित होने के बाद उन्होंने आयकर अधिकारी के लिए नागपुर में प्रशिक्षण प्राप्त किया। जिसके बाद पढ़ाई के लिए एक साल की लीव लेकर उन्होंने पुन: यूपीएससी की तैयारी की। जिसमें उन्होंने अपनी रैंक में जबर्दस्त सुधार करते हुए 634 से 388 रैंक प्राप्त की। मानव के अनुसार वह आगे भी रैंक सुधारने के लिए निरंतर प्रयास करेंगे। उन्हें आईएएस की पोस्ट के लिए मेहनत करनी है। 
इधर कुंभराज निवासी देवांगी मीणा के पिता, लीलाधर मीणा, नेशनल फर्टिलाइजर लिमिटेड में कार्यरत हैं, और उनकी मां गृहिणी हैं। देवांगी की यह सफलता उनके कड़ी मेहनत और समर्पण का परिणाम है। उन्होंने अपनी पढ़ाई में उत्कृष्टता के साथ-साथ मानसिक दृढ़ता और कड़ी मेहनत से यूपीएससी की कठिन परीक्षा को पार किया। देवांगी मीणा ने बताया कि उनके पिता पब्लिक सेक्टर की कंपनी नेशनल फर्टिलाइजर्स लिमिटेड में कार्यरत हैं। परिवार में माता-पिता के अलावा एक भाई और दो बहनें हैं। उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा डीपीएस हृस्नरु विजयपुर से प्राप्त की। इसके बाद ग्रेजुएशन मिरांडा हाउस, दिल्ली यूनिवर्सिटी से और पोस्टग्रेजुएशन दिल्ली स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से किया। यह उनका पहला मुख्य परीक्षा (मेन) और पहला इंटरव्यू था। देवांगी ने बताया कि उन्होंने रोज़ाना लगभग 8 घंटे पढ़ाई की और परीक्षा की प्रकृति को समझते हुए एक केंद्रित और रणनीतिक दृष्टिकोण के साथ तैयारी की। उल्लेखनीय है कि सिविल सर्विसेज परीक्षा 2024 के लिए कुल 9,92,599 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था, जिनमें से 5,83,213 उम्मीदवार परीक्षा में सम्मिलित हुए थे। लिखित परीक्षा के बाद, 14,627 उम्मीदवार मुख्य परीक्षा के लिए योग्य हुए थे, और फिर इनमें से 2,845 उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए चुना गया था। अंतत: 1,009 उम्मीदवारों को विभिन्न सरकारी सेवाओं में चयनित किया गया, जिनमें मानव और देवांगी का नाम भी शामिल है। दोनों की सफलता ने न केवल उनके परिवार का मान बढ़ाया है, बल्कि पूरी जिले को भी गर्व महसूस कराया है। इस उपलब्धि के लिए मानव और देवांगी को परिवार और दोस्तों से ढेर सारी शुभकामनाएं मिल रही हैं।

Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0