माननीय प्रभारी मंत्री जी की अध्यक्षता में विकास कार्यो एवं कानून व्यवस्था की बैठक संपन्न

नई नीति के तहत छात्र/छात्राओं की दी जायेगी छात्र वृत्ति:प्रभारी मंत्री श्री नरेन्द्र कश्यप हमारी सरकार की पहचान करप्शन और क्राइम पर जीरो टॉलरेंस की नीति है, उत्तर प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप जनपद शाहजहांपुर में भी अपराध को करें नियंतित्रत:प्रभारी मंत्री श्री नरेन्द्र कश्यप

Aug 23, 2023 - 17:34
Aug 23, 2023 - 17:35
 0  378
माननीय प्रभारी मंत्री जी की अध्यक्षता में विकास कार्यो एवं कानून व्यवस्था की बैठक संपन्न

शाहजहाँपुर। (आरएनआई) माननीय राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार, पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग उ0प्र0 /प्रभारी मंत्री  श्री नरेन्द्र कश्यप जी की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में विकास कार्यो एवं कानून व्यवस्था की मासिक समीक्षा बैठक सम्पन्न हुयी। बैठक के दौरान मा0 मंत्री जी ने विभिन्न विभागों के माध्यम से किये गये विकास कार्यो एवं विकास योजनाओं तथा जनपद की कानून व्यवस्था की समीक्षा की। उन्होने राजस्व एवं कर करेत्तर का संग्रह, विद्युत व्यवस्था, अमृत सरोवरों के निर्माण, सड़कों के निर्माण, सौभाग्य योजना, सेतु निर्माण, प्रधानमंत्री किसान सम्मान, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, स्वास्थ्य विभाग, अमृत योजना, जल जीवन मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजिविका, मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह योजना सहित अन्य योजनाओं की प्रगति के सम्बन्ध में जानकारी ली।
मा0 प्रभारी मंत्री श्री नरेन्द्र कश्यप जी ने वन विभाग द्वारा किये गये वृक्षारोपण के लक्ष्य के सम्बन्ध में जानकारी ली। उन्होने कहा कि वृक्षा रोपण ग्राउण्ड पर भी दिखना चाहिए, वृक्षारोपण उपरान्त वृक्षों के संरक्षण की भी व्यवस्था सुनिश्चिित की जाये। मा0 मंत्री जी ने डीएफओं श्री प्रखर गुप्ता को निर्देशित करते हुये कहा कि वृक्षों के जीविकादर को बढ़ाने के लिये प्लान बनाकर उसे कार्यान्वित करना सुनिश्चिित करें। राजस्व कर एवं करेत्तर राजस्व संग्रह के सम्बन्ध में मा0 मंत्री जी ने राजस्व की वसूली को लेकर नाराजगी व्यक्त की। उन्होने सम्बन्धित अधिकारी को लक्ष्य के सापेक्ष प्राप्त कम वसूली को बढ़ाने के निर्देश दिये। साथ ही उन्होने सड़क परिवहन, नगर निकाय एवं विद्युत सेे संग्रह की भी जानकारी ली। 
मा0 प्रभारी मंत्री जी ने जनप्रितिनिधियों द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में कम विद्युत आपूर्ति की शिकायत को लेकर अधीक्षण अभियन्ता विद्युत को निर्देशित किया कि विद्युत आपूर्ति व्यवस्था में सुधार करते हुये जनपद में नियमानुसार विद्युत आपूर्ति उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाये। उन्होने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि खराब ट्रांसफार्मरों को निर्धारित समय 48 घण्टे के भीतर बदलाना सुनिश्चित करें। साथ ही उन्होने विजली बिलों के बकाया भुगतान की वसूली करने के निर्देश भी दिये। मेडिकल कालेज के निर्माण में आनियमित्ताओं को लेकर मा0 प्रभारी मंत्री जी ने जांच कर कार्यावाही करने हेतु निर्देशित किया। मा0 मंत्री जी ने स्वास्थय विभाग में महिला डाॅ0 की कमी को लेकर महिला डाॅक्टरों की तैनाती किये जाने के निर्देश मुख्यचिकित्साधिकारी को दिये। उन्होने कहा कि किसी भी दशा में स्वास्थय सेवाएं बाधित न हो यह सुनिश्चित किया जाये। उन्होने मकसूदापुर चीनी मिल पर गन्ना किसानों के बकाया भुगतान जल्द कराये जाने के निर्देश भी सम्बन्धित अधिकारियों को दिये। मा0 प्रभारी मंत्री जी ने छात्र/छात्राओं को दी जानी वाली छात्रवृत्ति के सम्बन्ध बताया कि नई पाॅलिसी के अन्तर्गत छात्र/छात्राओं को इस बार छात्रवृत्ति दिसम्बर माह से पहले पहले उपलब्ध कराने की योजना बनाई गयी है। 
माननीय प्रभारी मंत्री जी ने जनपद में कानून व्यस्था के संबंध में जानकारी ली। पुलिस अधीक्षक श्री अशोक कुमार मीणा ने जनपद स्तरीय टॉप टेन अपराधियों की सूची एवं इनामी बदमाशों की सूची तथा महिला संबंधी अपराधों व पोक्सो एक्ट के अंतर्गत  पंजीकृत मामलों में विवेचना तथा अभियोजन की प्रगति का विवरण माननीय मंत्री जी के सम्मुख प्रस्तुत किया। पुलिस अधीक्षक ने माननीय मंत्री जी को जानकारी देते हुए बताया कि ऑपरेशन कनविक्शन के तहत महिला एवं पोक्सो एक्ट के अंतर्गत मामलों में 10 दिवसों में ट्रायल करवाकर अपराधियों को एक माह में सजा दिलवाई गई है। उन्होंने बताया कि 26 से अधिक माफियाओं की संपत्ति कुर्क की कार्यवाही की गई है। साथ ही उन्होंने बताया कि जनपद में आॅपरेशन दृष्टि के तहत 22000 से अधिक कैमरे भी लगाये जा रहे हैं। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सभी थानों में 10 से 12 बजे तक जनता की शिकायतों को सुनकर उनका निस्तारण तत्काल प्रभाव से किया जाता है।
माननीय प्रभारी मंत्री जी ने निर्देशित करते हुए कहा कि हमारी सरकार की पहचान करप्शन और क्राइम पर जीरो टॉलरेंस की नीति पर बनी है। उत्तर प्रदेश के साथ-साथ ही दुनिया की बहुत सारे देशों में  कानून व्यवस्था के मुद्दों को लेकर के, अपराध नियंत्रण करने को लेकर तथा भू माफिया के प्रति बुलडोजर के उपयोग को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री की सराहना होती है। उन्होंने कहा कि आम जनता में कानून पर विश्वास बड़ा है। मा0 प्रभारी मंत्री जी ने पुलिस अधीक्षक को निर्देशित करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप जनपद शाहजहांपुर में भी अपराध को नियंत्रित करते हुए कानून व्यवस्था में और क्या अच्छा हो सकता है इस पर निरंतर प्रयास जारी रखें। 
बैठक के दौरान सांसद श्री अरुण कुमार सागर, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती ममता यादव, जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष श्री डीपीएस राठौर, अपर जिला अधिकारी प्रशासन श्री संजय कुमार पांडे, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व, मुख्य विकास अधिकारी श्री एस बी सिंह, नगर आयुक्त श्री संतोष कुमार शर्मा, अन्य अधिकारी एवं जनप्रतिनिधिगण मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow