मान सरकार पर बरसे नवजोत सिद्धू
नवजोत सिद्धू ने आरोप लगाया कि पीक सीजन में पंजाब 19 या 21 रुपये में बिजली खरीद रहा है। मान सरकार पर निशाना साधते हुए सिद्धू ने कहा कि आपने कहा था कि आप सत्ता में आते ही पीपीए (पावर परचेज एग्रीमेंट) रद्द कर देंगे लेकिन इस साल फिर पीएसपीएल (पंजाब स्टेट पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड) 5000 करोड़ रुपये के घाटे में है।
चंडीगढ़ (आरएनआई) पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिद्धू ने सोमवार को भगवंत मान सरकार पर निशाना साधा। चंडीगढ़ में राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित से मुलाकात के बाद सिद्धू ने मीडिया के साथ बातचीत की। सिद्धू ने कहा कि पंजाब में बिजली की स्थिति खराब है। पंजाब 30,000 करोड़ रुपये की बिजली औसतन 12 रुपये प्रति यूनिट के हिसाब से खरीद रहा है, जबकि बाजार में यह ढाई या तीन रुपये प्रति यूनिट है।
उन्होंने आरोप लगाया कि पीक सीजन में पंजाब 19 या 21 रुपये में बिजली खरीद रहा है। मान सरकार पर निशाना साधते हुए सिद्धू ने कहा कि आपने कहा था कि आप सत्ता में आते ही पीपीए (पावर परचेज एग्रीमेंट) रद्द कर देंगे। इस साल फिर पीएसपीएल (पंजाब स्टेट पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड) 5000 करोड़ रुपये के घाटे में है... यह एक चरमराती हुई शासकीय व्यवस्था है। यह चरमरा जाएगी और वित्तीय आपातकाल लगना तय है... भगवंत मान केवल अखबार और विज्ञापन के सीएम हैं और कुछ नहीं..."
What's Your Reaction?