माध्यमिक शिक्षक संघ के होली मिलन समारोह में नवनिर्वाचित प्रदेश पदाधिकारियों का स्वागत

सुलतानपुर (आरएनआई) उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ जनपद सुल्तानपुर द्वारा नई प्रदेश कार्यकारिणी के गठन पर सुल्तानपुर जिले से डां श्रीमती तारा सिंह प्रधानाचार्य बीपी इंटर कॉलेज कुड़वार को प्रदेश उपाध्यक्षा एवं देवेंद्र प्रताप सिंह प्रवक्ता श्री विश्वनाथ इंटर कॉलेज कलांन को प्रादेशिक मंत्री बनाए जाने पर इन दोनों प्रदेश पदाधिकारी के स्वागत सम्मान एवं जिले के शिक्षकों का होली मिलन कार्यक्रम आज एमजीएस इंटर कॉलेज सुल्तानपुर के मालवीय हाल में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रधान संरक्षक बाबू अमरनाथ सिंह जी ने किया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन बोर्ड के सदस्य डॉ विनोद कुमार सिंह जी ने उद्घाटन किया इस अवसर पर प्रबंधक संघ अध्यक्ष राज नारायण उपाध्याय जी प्रधानाचार्य परिषद के संरक्षक डॉ दिनेश प्रताप सिंह , प्रधानाचार्य परिषद के अध्यक्ष अजय कुमार ओझा , प्रधानाचार्य परिषद के अध्यक्ष रविंद्र प्रकाश सिंह , मंत्री गुलाब सिंह , सुशील सिंह, भानु प्रताप सिंह , एमजीएस इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य महेश कुमार सिंह, डां महेंद्र दुबे, महेंद्र कुमार मिश्रा, रमाशंकर उपाध्यक्ष, श्याम लाल निषाद, एवं मंच का संचालन बायु नंदन उपाध्याय ने किया। शिक्षकों का उत्साह वर्धनएवं नवनियुक्त पदाधिकारी का स्वागत किया गया कार्यक्रम के संयोजक माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष राज बहादुर पाठक ने आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत किया एवं होली मिलन कार्यक्रम के माध्यम से शिक्षकों में ऊर्जा का संचार किया। माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला मंत्री पंकज सिंह ने होली पर्व की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए अपने प्रदेश पदाधिकारी के सम्मान एवं शिक्षको तथा आए हुए अतिथियों के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित की इस अवसर पर जिले के सैकडों शिक्षक प्रमोद सिंह, विनोद कुमार सिंह, संजय सिंह, चंद्रभान सिंह, वैभव रघुवंशी, केडी यादव, सुरेंद्र कुमार वर्मा, हरिश्चंद्र त्रिपाठी, मनोज कुमार पांडे, आदि शिक्षक उपस्थित रहे।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?






