माता जगदम्बा ब्रह्मा विष्णु महेश की आराध्य देवी है :- आचार्य अवधेश शरण शुक्ल
![माता जगदम्बा ब्रह्मा विष्णु महेश की आराध्य देवी है :- आचार्य अवधेश शरण शुक्ल](https://www.rni.news/uploads/images/202402/image_870x_65ccafb62ad29.jpg)
हरदोई (आरएनआई) टड़ियावां ब्लॉक के गांव सिकरोहरी में चल रहे शतचंडी महायज्ञ व देवी भागवत कथा में कथा आचार्य अवधेश शरण शुक्ल ने बताया कि ब्रह्मा विष्णु महेश की आराध्य देवी मां जगदम्बा है। उन्होंने देवी महिमा को बताते हुए कहा कि मधु कैटभ जैसे राक्षसों को जब बिष्णु शंकर कोई नहीं मार सका तब देवी की स्तुति करने लगे।माता ने प्रसन्न होकर सभी को वरदान दिया और मधु कैटभ को मार डाला।दोपहर में अशोक जी द्वारा भगवान श्रीराम के जन्म की कथा सुनाई गयी जिसे सुनकर श्रोता मंत्रमुग्ध हो गए। इस सुअवसर पर पूर्व ब्लाक प्रमुख उदयराज सिंह, ह्रदय राज सिंह,यज्ञ यजमान मोहनीश चंदेल, चन्द्र राज सिंह,अनुज सिंह,श्यामू सिंह, अमर नीरज आदि लोग उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?
![like](https://www.rni.news/assets/img/reactions/like.png)
![dislike](https://www.rni.news/assets/img/reactions/dislike.png)
![love](https://www.rni.news/assets/img/reactions/love.png)
![funny](https://www.rni.news/assets/img/reactions/funny.png)
![angry](https://www.rni.news/assets/img/reactions/angry.png)
![sad](https://www.rni.news/assets/img/reactions/sad.png)
![wow](https://www.rni.news/assets/img/reactions/wow.png)