नेपाल : माउंट एवरेस्ट के समीप हेलीकॉप्टर दुर्घटना में पांच विदेशी यात्रियों और नेपाली पायलट की मौत

पूर्वी नेपाल में माउंट एवरेस्ट के समीप एक निजी वाणिज्यिक हेलीकॉप्टर के मंगलवार को दुर्घटनाग्रस्त होने से उसमें सवार मैक्सिको के एक परिवार के पांच सदस्यों समेत छह लोगों की मौत हो गयी।

Jul 11, 2023 - 20:00
 0  324
नेपाल : माउंट एवरेस्ट के समीप हेलीकॉप्टर दुर्घटना में पांच विदेशी यात्रियों और नेपाली पायलट की मौत

काठमांडू, 11 जुलाई 2023, (आरएनआई)। पूर्वी नेपाल में माउंट एवरेस्ट के समीप एक निजी वाणिज्यिक हेलीकॉप्टर के मंगलवार को दुर्घटनाग्रस्त होने से उसमें सवार मैक्सिको के एक परिवार के पांच सदस्यों समेत छह लोगों की मौत हो गयी।

त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (टीआईए) के प्रबंधक ज्ञानेंद्र भुल ने बताया कि मनांग एअर के हेलीकॉप्टर 9एन-एएमवी ने सुबह 10 बजकर चार मिनट पर सोलुखुंबु में सुरकी हवाई अड्डे से काठमांडू के लिए उड़ान भरी थी। उससे सुबह 10 बजकर 13 मिनट पर 12,000 फुट की ऊंचाई पर अचानक संपर्क टूट गया।

हेलीकॉप्टर दूरवर्ती पर्वतीय सोलुखुंबु जिले में लिखेपिके ग्रामीण नगरपालिका के लामजुरा इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

टीआईए के प्रवक्ता टेकनाथ सितौला ने बताया कि तलाश अभियान के दौरान दुर्घटनास्थल पर सभी छह लोगों के शव बरामद किए गए। ये लोग पर्वतीय क्षेत्र की हवाई यात्रा करने के बाद सुरकी से काठमांडू लौट रहे थे।

नेपाल के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण (सीएएएन) के अनुसार, सभी पांच पर्यटक मैक्सिको के नागरिक थे और पायलट नेपाली कैप्टन चेत बहादुर गुरुंग थे।

सभी पांच विदेशी यात्री मैक्सिको के एक परिवार के थे। उनकी पहचान दो पुरुष सिफुएंतिस जी. फर्नांडो (95) और सिफुएंतिस रिंकॉन इस्माइल (98) तथा तीन महिलाओं – सिफुएंतिस गोंजालेज अब्रिक (72), गोंजालेज ओलासियो लुज (65) और सिफुएंतिस जी. मारिया जेसे (52) के रूप में की गयी है।

स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, पूर्व में हुई एक दुर्घटना के दौरान बचने में कामयाब रहे गुरुंग को नेपाली आसमान में लगभग 7,000 घंटों तक हेलीकॉप्टर उड़ाने का अनुभव था।

इसके मुताबिक, बचाव कार्यों के लिए लगाए गए ‘एल्टीट्यूड एयर’ के दो हेलीकॉप्टर मौसम की प्रतिकूल स्थिति के कारण दुर्घटनास्थल पर नहीं उतर सके। हेलीकॉप्टर अब उसी जिले के भकांजे में उतरे हैं, जो दुर्घटनास्थल के सबसे नजदीकी जगह है।

रिपोर्ट के मुताबिक, शवों को घटनास्थल से हेलीकॉप्टर तक ले जाने के प्रयास किए जा रहे हैं ताकि इन्हें काठमांडू ले जाया जा सके।

प्रधानमंत्री पुष्प कमल दाहाल ‘प्रचंड’ ने दुर्घटना के पीड़ितों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि इस घटना ने देश को झकझोर कर रख दिया है।

जिला पुलिस प्रमुख दीपक श्रेष्ठ ने बताया कि ऐसा लगता है कि खराब मौसम के कारण यह हादसा हुआ।

इससे पहले, टीआईए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि स्थानीय लोगों ने उन्हें सूचना दी कि एक हेलीकॉप्टर तेज विस्फोट के साथ दुर्घटनाग्रस्त हो गया है और उन्होंने दुर्घटना स्थल पर आग लगी हुई देखी।

ग्रामीण नगरपालिका उपाध्यक्ष नवांग लाकपा ने कहा, ‘‘स्थानीय लोगों ने चिहानडांडा में दुर्घटनाग्रस्त हेलीकॉप्टर देखा।’’

मनांग एअर के अभियान और सुरक्षा प्रबंधक राजू न्यूपेन ने बताया कि हेलीकॉप्टर की आखिरी लोकेशन सुबह 10 बजकर 12 मिनट पर लामजुरा दर्रा इलाके में देखी गयी थी। इलाके में स्थानीय पुलिसकर्मी एकत्रित हो गए।

नेपाल में पर्यटकों तथा पर्वतारोहियों के लिए घूमने का मौसम मई में समाप्त हो जाता है। इस वक्त पर्यटकों को पर्वतीय इलाकों में ले जाने वाली बहुत कम उड़ानें होती है क्योंकि दृश्यता खराब होती है और मौसम की स्थिति भी अनिश्चित होती है।

मनांग एअर 1997 में स्थापित काठमांडू की एक हेलीकॉप्टर एअरलाइन है। वह नेपाल के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण विनियमन के तहत नेपाली क्षेत्र के भीतर वाणिज्यिक हवाई सेवाएं प्रदान करती है। कंपनी चार्टर्ड सेवाएं उपलब्ध कराती है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

RNI News Reportage News International (RNI) is India's growing news website which is an digital platform to news, ideas and content based article. Destination where you can catch latest happenings from all over the globe Enhancing the strength of journalism independent and unbiased.