मांगे पूरी नहीं होने पर लोक चेतना दल डीएम के मुख्य द्वार तक करेगा दंडवत यात्रा, 12दिन भी अनशन जारी

Sep 7, 2024 - 20:41
Sep 7, 2024 - 21:02
 0  2.1k
मांगे पूरी नहीं होने पर लोक चेतना दल डीएम के मुख्य द्वार तक करेगा दंडवत यात्रा, 12दिन भी अनशन जारी

मुजफ्फरपुर (आरएनआई) लोक चेतना दल द्वारा शव का री-पोस्टमॉर्टम कराने समेत अन्य 11 सूत्री माँग के पूर्ति हेतु 12वें दिन भी अनशन जारी है, वही अबतक किसी माँग पर कार्रवाई नहीं किए जाने के विरोध में अनशन के 14वें दिन यानी सोमवार को सरैयागंज टावर चौक से जिलाधिकारी व वरीय पुलिस अधीक्षक के मुख्य द्वार तक दंडवत यात्रा करने का निर्णल लोक चेतना दल द्वारा लिया गया.

अनशनकारी मो० यूनुस ने कहा कि पीड़ित परिजन को न्याय दिलाने के लिए अंतिम साँस तक अनशन जारी रहेगा.

लोक चेतना दल के प्रदेश संगठन सचिव धनवंती देवी ने कहा कि 11 सूत्री माँग की पूर्ति के समर्थन में 27अगस्त से आमरण अनशन जारी है और 12 वें दिन भी आज जारी है परन्तु किसी भी माँग पर अद्यतन कोई कार्रवाई नहीं की गई है. जिला प्रशासन का यह कृत्य बेहद ही शर्मनाक है.

अनशन स्थल पर राष्ट्रीय अध्यक्ष संजीव कुमार झा, मोहम्मद तैयब, जीवन शाह, अब्दुल करीम, शाहिद फिरदौस, किरण देवी, रुबेदा खातून, रूबी खातून, हुस्ना खातून, अली मोहम्मद, चंदा देवी, जगलाल पासवान, रजी हसन, मोहम्मद इस्माइल, उमेश कुमार आदि लोग उपस्थित थे.

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0