मां त्याग और बलिदान की प्रतिमूर्ति होती है :- मोहिनी वाजपेई
हरदोई (आरएनआई) मां त्याग और बलिदान की प्रतिमूर्ति होती है।यह उदगार कथा व्यास मोहिनी वाजपेई ने अयोध्या में राम वनवास के समय की कथा सुनाते हुए कहा। शाहाबाद क्षेत्र के गांव पेडहथा में राज्यसभा सांसद डा.अशोक वाजपेई के निजी सचिव अनुज मिश्रा के पैतृक आवास पर आयोजित श्रीमद्भागवत कथा में कथा व्यास नैमिषारण से आचार्य आशीष द्विवेदी व सुरसा हरदोई की कथा व्यास मोहिनी वाजपेई द्वारा संगीतमय कथा में अमृत रुपी राम रस की बर्षा की जा रही है। कथा में राम की माताओं की ममता का का वर्णन किया वहीं अपने कर्तव्य पालन में अपने पुत्रों को राम की सेवा में रत रहकर सेवा करने का आदेश देकर उनके बलिदान व त्याग की कथा को सुनाया। कथा सुनकर भक्त गण भाव विभोर हो गए। आचार्य आशीष द्विवेदी ने कहा कि आज कथा व्यवसाय बन गया है जबकि सनातन के प्रचार प्रसार में कथा का आयोजन कर सनातनियों को जगाने का काम किया जाना चाहिए।कथा प्रांगण में कथा आयोजक श्यामू मिश्रा,आलोक द्विवेदी, परीक्षित विनोद मिश्रा समेत तमाम समाजसेवी सनातनी उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?