गुना (आरएनआई) म०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के निर्देशानुसार एवं प्रधान जिला न्यायाधीश / अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अमिताभ मिश्र के कुशल नेतृत्व में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, गुना श्रीमती वंदना त्रिपाठी एवं सर्वेश चतुर्वेदी जिला विधिक सहायता अधिकारी द्वारा आज किशोर न्याय बालकों की देखरेख और सरंक्षण अधिनियम, 2015 के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए जिला चिकित्सालय, गुना में स्थित मॉ स्वरूप शिशु गृह का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने संबंधित सुविधाओं के बारे में जानकारी ली तथा शिशु गृह में साफ-सफाई, सुरक्षा तथा बच्चों के सर्वोत्तम हित को ध्यान में रखते हुये चाईल्ड फ्रेंडली कॉनर बनाये जाने संबंधी इत्यादि दिशा-निर्देश दिये गये। उक्त निरीक्षण के दौरान शिशु गृह के प्रबंधक नरेन्द्र धाकड़ उपस्थित रहें।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X