महेंद्र सिंह सिसोदिया ने कहा- मेरे लिए सिंधिया भगवान श्रीराम की तरह और मैं उनका हनुमान!

Jan 21, 2023 - 23:30
Jan 21, 2023 - 23:31
 0  6.1k

गुना: प्रतिपक्ष के नेता गोविंद सिंह के बयान पर पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया का पलटवार उन्होंने कहा मेरे लिए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भगवान श्रीराम की तरह है. मैं उनका हनुमान हूं और सेवक का कार्य है अपने प्रभु के कार्य करना. उनके संकल्प को पूरा करना. दूसरी बात जो उन्होंने कहा है कि माननीय जयवर्धन सिंह जी के खिलाफ राघोगढ़ से चुनाव लड़े के बताये तो माननीय गोविंद सिंह जी आपको यह कहना चाहता हूं के पहले पूर्व विधायक स्वर्गीय मूल सिंह दादाभाई के चिरंजीव हरेंद्र सिंह बंटी बना से ही जयवर्धन सिंह निपटने इसके बाद मेरा नंबर आएगा और इस बार राघोगढ़ नगरपालिका में भी और राघोगढ़ विधानसभा में भी चमत्कार होगा जो कभी नहीं हुआ वह होगा.

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0