महू में मल्लिकार्जुन खड़गे ने किया जनता से आह्वान ‘ बाबा साहब अंबेडकर, महात्मा गांधी और नेहरू जैसा बनकर करें संविधान की रक्षा’

Jan 27, 2025 - 19:16
Jan 27, 2025 - 19:17
 0  810
महू में मल्लिकार्जुन खड़गे ने किया जनता से आह्वान ‘ बाबा साहब अंबेडकर, महात्मा गांधी और नेहरू जैसा बनकर करें संविधान की रक्षा’

इंदौर (आरएनआई) आज महू में आयोजित ‘जय बापू जय भीम जय संविधान रैली’ में राष्ट्रीय कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने शिरकत की। यहां अपने भाषण में उन्होंने कहा कि यह रैली संविधान और लोकतंत्र को बचाने के लिए है। उन्होंने कहा कि महू की धरती में बाबा साहेब अंबेडकर का जन्म हुआ था जिन्होंने देश में दलितों और वंचितों को उनके अधिकार दिलाने का काम किया और कांग्रेस भी यही अलख जगाने आई है।

मल्लिकार्जुन खड़गे ने अपने संबोधन में कहा कि बाबा साहब अंबेडकर वह व्यक्ति हैं जिन्होंने दलितों और पिछड़ों को उनका हक दिलाने की पूरी कोशिश की। अगर एक व्यक्ति यह सब कर सकता है तो हम सब मिलकर अंबेडकर क्यों नहीं बन सकते? अगर ऐसा होता है तो बीजेपी की सत्ता पूरी तरह हिल जाएगी।

मल्लिकार्जुन खड़गे ने जनता से किया आह्वान
महू में आयोजित जनसभा में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने जनता से आह्वान किया कि वो भीमराव अंबेडकर, महात्मा गांधी और जवाहरलाल नेहरू बनकर लड़ाई लड़ें। उन्होंने कहा कि ‘जब बाबा साहेब अकेले इतना काम कर सकते हैं, तो अगर आप सभी बाबा साहेब अंबेडकर जैसे बन जाएं, तो BJP की सरकार हिल जाएगी। आप सभी को बाबा साहेब, महात्मा गांधी और जवाहरलाल नेहरू जैसा बनना है और संविधान की रक्षा करनी है।’

इस दौरान खड़गे ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा यह यात्रा उन्होंने लोगों को जोड़ने के लिए और संविधान को बचाने के लिए की है। उन्होंने इस दौरान ने भारत के इतिहास में संविधान में पिछड़ों और दलितों के कल्याण को लेकर बाबा साहब अंबेडकर और जवाहरलाल नेहरू द्वारा किए गए प्रयासों का भी जिक्र किया।

बीजेपी और आरएसएस पर निशाना साधा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह, बीजेपी और आरएसएस पर निशाना साधते हुए मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि जो लोग हमें गालियां देते हैं, उन्होंने देश की आजादी के लिए कुछ नहीं किया है। खड़गे ने आरएसएस पर ब्रिटिश शासन की मदद करने का आरोप भी लगाया और कहा कि आजादी दिलाने में इनका कोई योगदान नहीं है। उन्होंने आह्वान किया कि हम सभी को एकजुट होकर इन्हें सबक सिखाना होगा। खड़गे ने कहा अगर अब भी इन लोगों को सबक नहीं सिखाया गया तो दलितों का पिछड़ों का नुकसान होना तय है।

भीमराव अंबेडकर की बात करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि उन्होंने हमेशा समाज में समानता लाने का प्रयास किया। इसके लिए कई कानून भी बनाए गए और ऐसा करने में उनकी मदद महात्मा गांधी और जवाहरलाल नेहरू ने की। यही कारण बना कि बाबा साहब अंबेडकर संविधान सभा के अध्यक्ष बन सके और देश को ये संविधान दिया। खड़गे ने जनता को चेताते हुए कहा कि यदि आप एक नहीं होंगे तो आपको मंदिर में प्रवेश नहीं मिलेगा, आपको घोड़ी पर बारात ले जाने के लिए अनुमति नहीं होगी। उन्होंने मध्यप्रदेश के सीधी में हुए पेशाब कांड का जिक्र करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर भी निशाना साधा।

‘धर्म के नाम पर शोषण नहीं होने देंगे’
वहीं, धर्म के मुद्दे पर मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि आज धर्म के नाम पर बहुत कुछ किया जा रहा है, लेकिन हम धर्म के नाम पर पिछड़ों दलितों का शोषण नहीं होने देंगे। सरदार वल्लभभाई पटेल के गांधी जी की मौत पर दिए एक बयान का जिक्र करते हुए खड़गे ने आरएसएस पर निशाना साधा और कहा कि उन्होंने ही आरएसएस पर प्रतिबंध लगाया था। खड़गे ने आरएसएस पर दिए जवाहरलाल नेहरू के बयान का भी जिक्र अपनी बात के दौरान किया। उन्होंने जनता से कहा कि यदि आप गरीबी से बाहर आना चाहते हैं, महंगाई और बेरोजगारी से लड़ाई लड़ना चाहते हैं तो हमें अब संविधान के तहत कार्य करना होगा। उन्होंने कहा कि कहा यदि आप जिंदा रहना चाहते हैं तो लड़ाई लड़े कभी आपको कुछ नहीं मिलेगा।

‘मनुवाद को खत्म करने की ज़रूरत’
इस मौके पर पीएम मोदी और अमित शाह पर निशाना साधते हुए खड़गे ने कहा कि इन्होंने जो कार्य किए हैं इससे इन्हें कभी स्वर्ग तो नहीं, लेकिन लोगों के श्राप से नर्क जरूर मिलेगा। तंज करते हुए उन्होंने कहा कि यही कारण है कि 400 पार वालों को मेजॉरिटी भी नहीं मिल सकी। प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए खड़गे ने कहा कि एक ओर वह संविधान को सिर माथे पर लगाते हैं तब वहीं दूसरी ओर पूरा काम इसके खिलाफ करते हैं। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा आज शिक्षण संस्थानों में मनुवादी लोगों को जगह दी जा रही है। मनुवाद को खत्म करने की बात कहते हुए कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि हम सभी को महात्मा गांधी भीमराव अंबेडकर जवाहरलाल नेहरू और इंदिरा गांधी के कदमों पर चलना है।

महाकुंभ को लेकर कही ये बात
वहीं महाकुंभ को लेकर भी मल्लिकार्जुन खड़गे ने सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि क्या गंगा में डुबकी लगाने से किसी को नौकरी मिलती है, क्या किसी का पेट भरता है ? उन्होंने कहा हमें किसी की आस्था से परेशानी नहीं है, लेकिन हमें परेशानी है गरीबों के शोषण से। जातिगत जनगणना की बात करते हुए उन्होंने कहा कि यदि जातिगत जनगणना की जाती है तो इससे पिछड़ों को यह मालूम होगा कि उसकी शिक्षा का स्तर क्या है, उनके पास कितनी जमीन है और उन्हें क्या मिल रहा है।

इस अवसर  पर कांग्रेस अध्यक्ष ने महार समाज का जिक्र करते हुए कहा कि यह बड़ी विडंबना की बात है कि बाबा साहब की कम्युनिटी के होने के बावजूद आज तक इन्हें रिजर्वेशन का लाभ नहीं मिल पाया है। इसलिए जब भी मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी हम उन्हें शेड्यूल कास्ट का दर्जा दिलाकर रहेंगे। खड़गे ने जनता से गोलवलकर, सावरकर और हेगडेवार की थ्योरी को त्याग कर बाबा साहब अंबेडकर जवाहरलाल नेहरू और महात्मा गांधी की थ्योरी को अपनाने का आह्वान किया।

बाबा साहब के पत्र का जिक्र किया
बीजेपी पर निशाना चाहते हुए मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि वो हर समाज का अपमान कर रहे हैं। मस्जिदों के नीचे मंदिर ढूंढ

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow