महुआ मोइत्रा का ट्वीट, 'बीफ' वाली गाड़ी को न रोकें
टीएमसी की लोकसभा सांसद, महुआ मोइत्रा ने अपने ट्वीट में एचएमओ इंडिया को टैग किया है। साथ ही उन्होंने 'गौ रक्षक सेना' भी लिखा है। केंद्रीय मंत्री, सीमा सुरक्षा बल को इस तरह से निर्देश नहीं दे सकता।
![महुआ मोइत्रा का ट्वीट, 'बीफ' वाली गाड़ी को न रोकें](https://www.rni.news/uploads/images/202407/image_870x_668bb4995646e.jpg)
नई दिल्ली (आरएनआई) टीएमसी की लोकसभा सांसद, महुआ मोइत्रा का एक ट्वीट खासा चर्चा में बना हुआ है। उन्होंने अपने ट्वीट में एक पत्र साझा किया है। पत्तन, पोत परिवहन एवं जलमार्ग मंत्रालय में राज्य मंत्री शांतनु ठाकुर के लेटरहेड पर लिखा है कि 3 किलोग्राम 'बीफ' ले जाने वाली गाड़ी को कहीं पर भी न रोका जाए। राज्य मंत्री के इस पत्र में सीमा सुरक्षा बल 'बीएसएफ' की 85वीं बटालियन के कंपनी कमांडर का जिक्र है।
महुआ मोइत्रा ने अपने ट्वीट में लिखा है, केंद्रीय मंत्री अपने आधिकारिक लेटरहेड पर बीएसएफ की 85वीं बटालियन को पास जारी करने के लिए लिख रहे हैं। मोइत्रा ने लिखा है, यह पास इंडो बांग्ला बॉर्डर पर तस्कर के लिए है। वह भी तीन किलो बीफ की इजाजत देने के लिए। लेटरहेड में जिस व्यक्ति को इजाजत देने की बात कही जा रही है, उसका नाम जैरूल गाजी है। पते वाली जगह पर हकीमपुर लिखा हुआ है। संबंधित व्यक्ति के आधार कार्ड का नंबर भी लिखा गया है। लेटरहेड पर राज्य मंत्री शांतनु ठाकुर के हस्ताक्षर हैं और मुहर भी लगी है।
टीएमसी की लोकसभा सांसद, महुआ मोइत्रा ने अपने ट्वीट में एचएमओ इंडिया को टैग किया है। साथ ही उन्होंने 'गौ रक्षक सेना' भी लिखा है। सूत्रों का कहना है, केंद्रीय मंत्री, सीमा सुरक्षा बल को इस तरह से निर्देश नहीं दे सकता। सीमा सुरक्षा बल, केंद्रीय गृह मंत्रालय के अंतर्गत आता है। यह लेटर दो जुलाई को लिखा गया है। लेटर में बीएसएफ कमांडर की जगह पर कमांडो लिखा गया है।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2
What's Your Reaction?
![like](https://www.rni.news/assets/img/reactions/like.png)
![dislike](https://www.rni.news/assets/img/reactions/dislike.png)
![love](https://www.rni.news/assets/img/reactions/love.png)
![funny](https://www.rni.news/assets/img/reactions/funny.png)
![angry](https://www.rni.news/assets/img/reactions/angry.png)
![sad](https://www.rni.news/assets/img/reactions/sad.png)
![wow](https://www.rni.news/assets/img/reactions/wow.png)