राष्ट्रीय जेण्डर अभियान की कार्ययोजना एवं महिलाओ के विरुद्ध लैंगिक हिंसा पर संवेदीकरण कार्यशाला का हुआ आयोजन
हरदोई (आरएनआई) आज जिला प्रोबेशन अधिकारी के निर्देशों के क्रम में राष्ट्रीय जेण्डर अभियान की कार्ययोजना एवं महिलाओ के विरुद्ध लैंगिक हिंसा पर संवेदीकरण कार्यशाला का आयोजन सखी वन स्टॉप सेन्टर हरदोई कार्यालय पर किया गया। इस कार्यशाला में महिला कल्याण अधिकारी द्वारा बताया गया आमतौर पर बदनामी के डर से काफी बडी संख्या में ऐसे मामले दर्ज नही हो पाते, खासतौर पर तब जब पीडिता को अपने परिवार के सदस्य या किसी अन्य परिचित के खिलाफ शिकायत दर्ज करानी हो अब समय आ गया है कि महिलाआंे को उनके अधिकारों की जानकारी हो जिससे वह हिंसा के खिलाफ आवाज उठा सके एवं वन स्टॉप सेन्टर की कार्यप्रणाली, घरेलू हिंसा से महिलाओं का संरक्षण अधिनियम, बाल संरक्षण अधिनियम की जानकारी एवं महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित समस्त योजनाओं यथा पति की मृत्योंपरान्त निराश्रित महिला पेंशन, निराश्रित महिला पुनर्विवाह दम्पत्ति पुरस्कार, निराश्रित महिला, पुत्री की शादी अनुदान योजना, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना कोविड-19/सामान्य एवं सखी वन स्टाप सेंटर योजनाओं की जानकारी दी गयी। इस कार्यक्रम में महिला कल्याण विभाग की टीम, आशाबहुएं एवं जनमानस द्वारा प्रतिभाग किया गया।
What's Your Reaction?