महिला चाहे कितने भी बड़े पद को सुशोभित क्‍यों न करे, वह जैसे अपने घर परिवार को संचालित करती है, वैसे ही अपने कार्य को भी संचालित करती है - प्रभारी मंत्री

अंतर्राष्‍ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर कलेक्‍ट्रेट में आयोजित कार्यक्रम के दौरान महिलाओं का किया सम्‍मान

Mar 8, 2025 - 20:53
Mar 8, 2025 - 20:55
 0  621
महिला चाहे कितने भी बड़े पद को सुशोभित क्‍यों न करे, वह जैसे अपने घर परिवार को संचालित करती है, वैसे ही अपने कार्य को भी संचालित करती है - प्रभारी मंत्री

गुना (आरएनआई) आज सम्‍पूर्ण विश्‍व में महिलाओं के सम्‍मान और उनके गौरव की हर क्षेत्र में चर्चा हो रही है। गुना में भी महिलाओं के हर क्षेत्र में योगदान के लिए न केवल सम्‍मान कर रहे हैं बल्कि हम सभी को बहुत खुशी है कि हर क्षेत्र में चाहे शिक्षा के क्षेत्र में हो, चाहे उद्योग के रूप में हो, समूह के रूप में हो, जनप्रतिनिधि के रूप में हो सभी जगह नारी शक्ति ने अपना नाम कमाया है। उक्‍त आशय के विचार आज प्रदेश के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्‍ता संरक्षण विभाग मंत्री एवं प्रभारी मंत्री गोविन्‍द सिंह राजपूत द्वारा जिला कलेक्‍ट्रेट में अंतर्राष्‍ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्‍य में आयोजित कार्यक्रम के दौरान व्‍यक्‍त किये। 

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि सरकार ने महिलाओं को प्रोत्‍साहन देने के लिए, उन्‍हें आरक्षण देने के लिए बहुत कार्य किया है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी जी ने महिलाओं का पूरे देश में सम्‍मान बढ़ाया है। विधायक से लेकर सरपंच, जिला पंचायत, जनपद पंचायत, महिला बाल विकास सभी क्षेत्र में महिलाओं ने अपना वर्चस्‍व कायम किया है। ये बहुत ही खुशी की बात है कि महिला चाहे कितने भी बड़े पद को सुशोभित क्‍यों न करे, वह जैसे अपने घर परिवार को संचालित करती है, वैसे ही अपने कार्य को भी घर परिवार के रूप में संचालित करती है। महिलाएं आज कई रूप में अपनी जिम्‍मेदारियों का निर्वहन कर रही हैं। आप जिस क्षेत्र में हैं उसमें बहुत तरक्‍की करें आगे बढ़ें और देश का मान बढ़ाएं, इसी के साथ अंतर्राष्‍ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएं। इससे पूर्व मंत्री श्री राजपूत द्वारा स्‍व. सहायता समूह द्वारा निर्मित उत्‍पाद की प्रदर्शनी का अवलोकन किया एवं उनके द्वारा किये जा रहे कार्यो की सराहना की।

कार्यक्रम के दौरान कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास ने बताया कि 22 जनवरी से लैगिक समानता एवं महिला सशक्तिकरण हेतु 'बेटी बचाओ बेटी पढा़ओ' योजना के 10 वर्ष पूर्ण होने पर विभिन्‍न जागरूकता कार्यक्रम चलाये जा रहे थे, जिनका आज अंतर्राष्‍ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर 08 मार्च 2025 को समापन हुआ।

आज आयोजित कार्यक्रम के दौरान विभिन्‍न क्षेत्र में उल्‍लेखनीय कार्य करने पर महिलाओं का मंत्री श्री राजपूत द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्‍मान किया गया। जिनमें एसडीएम श्रीमती शिवानी पाण्‍डे, डिप्‍टी कलेक्‍टर श्रीमति जिया फातिमा, डिप्‍टी कलेक्‍टर सुश्री मंजूषा खत्री, एसडीओपी राघौगढ़ श्रीमती दीपा डुडवे, सीईओ जनपद पंचायत राघौगढ़ श्रीमती मोनिका झारिया, सीडीपीओ गुना ग्रामीण सुश्री दीपा शर्मा, एडीपीओ न्‍यायालय श्रीमती ममता दीक्षित, महिला एवं प्रसूती रोग विशेषज्ञ जिला चिकित्‍सालय गुना डॉ. आभा शर्मा, सहायक यंत्री जनपद पंचायत  बमोरी सुश्री दीपा तोमर, परियोजना अर्थशास्‍त्री जिला पंचायत गुना श्रीमति शशि गुप्‍ता, एपीओ जिला पंचायत गुना श्रीमती अभिलाषा कोकाटे, महिला थाना प्रभारी गुना श्रीमती प्रियंका तिवारी, सरपंच श्रीमति संध्‍या यादव, प्रशासक वन स्‍टॉप सेंटर श्रीमती गिरिजा जाटव, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता धमनार (भदौरा) सुश्री प्रियंका गोस्‍वामी, लखपति दीदी बरखेड़ाहाट श्रीमति किसन बाई, श्रीमती चंदा बैरागी, श्रीम‍ती रचना नामदेव, श्रीमती रजनी बाई, श्रीम‍ती सीमा मीना, पर्यवेक्षक महिला एवं बाल विकास श्रीमती रचना शर्मा तथा आंगनबाडी़ सहायिका श्रीमती गायत्री ओझा सहित विभिन्‍न स्‍व-सहायता समूह की महिलाओं को सम्‍मानित किया गया। 

इस अवसर पर विधायक  पन्‍नालाल शाक्‍य, चांचौड़ा विधायक श्रीमती प्रियंका पैंची, जिला पंचायत अध्‍यक्ष अरविन्‍द धाकड़, भाजपा जिलाध्‍यक्ष धर्मेन्‍द्र सिंह सिकरवार,पूर्व मंत्री महेन्‍द्र सिंह सिसोदिया, नगर पालिका अध्‍यक्ष  श्रीमति सविता अरविन्‍द गुप्‍ता, नगर पालिका उपाध्‍यक्ष धरम सोनी सहित अन्‍य जनप्रतिनिधि एवं कलेक्‍टर  किशोर कुमार कन्‍याल, अपर कलेक्‍टर अखिलेश जैन, मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत  अभिषेक दुबे, अतिरिक्‍त मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत विशाल सिह, डिप्‍टी कलेक्‍टर श्रीमति जिया फातिमा, डिप्‍टी कलेक्‍टर सुश्री मंजूषा खत्री, अनुविभागीय अधिकारी श्रीमति शिवानी पाण्‍डे, कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग  सहित स्‍व-सहायता समूह की महिलाएं उपस्थित रहीं।

Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow