महिला का अधजला शव बरामद, पीड़िता की मां ने पुलिस जांच पर उठाए सवाल
शुभांकर सरकार ने कहा कि 'मुझे लगता है कि अगर इस घटना की जांच एसपी की निगरानी में होगी तो वह निष्पक्ष नहीं होगी। वह किसी की नहीं सुनते। वह इस घटना को एक आम घटना बता रहे हैं।
कोलकाता (आरएनआई) पश्चिम बंगाल के नादिया जिले में एक महिला का अधजला शव बरामद हुआ है। इस मामले को लेकर राजनीति भी शुरू हो गई है। दरअसल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष शुभांकर सरकार ने घटना की पुलिस जांच पर सवाल उठाए हैं और आरोप लगाया है कि एसपी की निगरानी में होने वाली जांच निष्पक्ष नहीं होगी। पीड़िता की मां ने भी पुलिस जांच पर निराशा जाहिर की है और सीबीआई जांच की मांग की है।
पुलिस ने बताया कि बुधवार शाम को नादिया जिले में एक महिला का अधजला शव बरामद हुआ। एसपी के अमरनाथ ने बताया कि शव कृष्णानगर स्टेडियम के पास रामकृष्ण पल्ली दुर्गा मंडप के बराबर से बरामद किया गया है। पुलिस ने इस मामले में एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है। फोरेंसिक विशेषज्ञ और डॉग स्कवॉड की मदद से जांच की जा रही है। वहीं घटना को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष शुभांकर सरकार ने पुलिस जांच को लेकर नाराजगी जाहिर की और कहा कि एसपी इस घटना को एक आम घटना बता रहे हैं।
शुभांकर सरकार ने कहा कि 'मुझे लगता है कि अगर इस घटना की जांच एसपी की निगरानी में होगी तो वह निष्पक्ष नहीं होगी। वह किसी की नहीं सुनते। वह इस घटना को एक आम घटना बता रहे हैं। वह अहंकारी जैसे व्यवहार कर रहे हैं, जो लोगों के लिए ठीक नहीं है।
मृतक महिला की मां ने शक जताया है कि शादी से इनकार करने के कारण उनकी बेटी की हत्या की गई हो सकती है। महिला ने कहा कि 'पुलिस ठीक से जांच नहीं कर रही है। हम हाईकोर्ट जाएंगे और मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग करेंगे। आरजी कर की घटना की तरह जांच में कई खामियां हैं। मुख्य आरोपी ने उससे शादी की इच्छा जाहिर की थी, लेकिन उसने मना कर दिया। हो सकता है कि इसी वजह से बेटी की हत्या कर दी गई हो।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB
What's Your Reaction?