महिला कल्याण विभाग द्वारा एक दिवसीय कार्यशाला का किया गया आयोजन
हरदोई (आरएनआई) आज महिला कल्याण विभाग द्वारा जिलाधिकारी महोदय के निर्देश के क्रम में विकास खण्ड टड़ियावां में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के अंतर्गत एक दिवसीय P.C.P.N.D.T. Act ,पाक्सो एक्ट, घरेलू हिंसा अधिनयम आदि विषयो पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जनपद हरदोई को बाल विवाह मुक्त बनाने हेतु चल रही शपथ में बाल विवाह के दुष्प्रभाव दुष्परिणाम के बारे में बताते हुए बाल विवाह रोकने हेतु शपथ ग्रहण कराई गई। कार्यशाला में महिला कल्याण अधिकारी प्रियंका पाण्डेय द्वारा विभागीय योजनाओं की जानकारी के साथ ही महिला हेल्पलाइन नम्बर एवं जनपद में संचालित वन स्टॉप सेंटर के बारे में बताया गया।, समाधान अभियान की जिला समन्वयक श्रीमती सौम्या द्विवेदी ने PCPNDT Act पाक्सो एक्ट, एवं घरेलू हिंसा सम्बन्धी प्रशिक्षण दिया। इस कार्यशाला में ग्राम विकास अधिकारी, बाल विकास परियोजना अधिकारी, अवनीश मिश्रा PACE/KSCF, टीम के वालिंटियर, आशा बहू, एएनएम, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों एवं महिलाओ द्वारा प्रतिभाग किया गया ।
What's Your Reaction?