महासंघ अध्यक्ष ने श्रीमंत सिंधिया के समक्ष प्रदर्शित किया शहर विकास का रोडमेप

उपस्थित रहे जनप्रतिनिधि,चुनिंदा प्रबुद्धजन एवं प्रशासनिक अधिकारी, आधा सैकड़ा से अधिक रखी विकास की माँगें। 

Aug 13, 2024 - 21:20
Aug 13, 2024 - 21:21
 0  1.7k

गुना (आरएनआई) क्षेत्रीय सांसद ,केंद्रीय संचार मंत्री कार्यक्रम “लक्ष्य” के मुख्य अतिथि ज्योतिरादित्य सिंधिया के गुना दौरे पर व्यापार एवं उद्योग महासंघ के ज़िलाध्यक्ष राजेश अग्रवाल द्वारा शहर के आमूलचूल विकास का खाका तैयार कर श्रीमंत सिंधिया के समक्ष एक वीडियो प्रजेंन्टेशन के माध्यम से प्रदर्शित किया गया जिसमें आधा सेकड़ा से अधिक माँगें रखी गईं ।

टेकरी रोड स्थित शहर के नवनिर्मित होटल टियाज में संपन्न अत्यंत गरिमामयी कार्यक्रम में महासंघ अध्यक्ष द्वारा शहर के विकास एवं समस्याओं को समाधान के  साथ अलग-अलग भागों में बाँटते हुए बहुत ही शालीन एवं शानदार ढंग से प्रस्तुत किया गया जिसमें प्रमुख विषय वर्तमान में शहर की समस्याएँ , मूलभूत आवश्यकताएँ , शहर सौन्दर्यीकरण , व्यापार एवं उद्योगों की अधोसंरचना  , धार्मिक एवं पर्यटन के क्षेत्र में , चिकित्सा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में , शिक्षा के क्षेत्र में , रेलवे के क्षेत्र में , एवं शहर हित में कई अन्य महत्वपूर्ण मुद्दे आकर्षण का केंद्रबिंदु रहे ।

शहर की पुरानी गल्ला मंडी की गंदगी से लेकर प्रारंभ हुए प्रज़ेंटेशन में शहर की मूलभूत सुविधाओं पर बड़ी ही बारीकी से फ़ोकस किया गया , जिसमें व्यवस्थित थोक एवं फुटकर सब्ज़ी मंडी,नया बस स्टैंड, ऑटो स्टैंड, ट्रांसपोर्ट नगर शिफ़्टिंग , फतेहगड़ तिराहे पर फ्लॉय ओव्हर, कुसमौदा औधोगिक परिसर हेतु नई रोड बायपास से 60 फ़ीट चौड़ी एवं शहर से 30 फ़ीट चौड़ी , बायपास से टेकरी एवं नानाखेड़ी हेतु दोनों और 30 से 40 फ़ीट चौड़ी सर्विस रोड, शहर के चारों ओर आकर्षक प्रवेश द्वार, पुराना औद्योगिक परिसर फ़्री होल्ड कराना , रपटा नाला अंडर ग्राउंड हो उस पर सुंदर पाथवे एवं पार्किंग हो, फुटपाथ रोड लेबल हों, बापू पार्क में मल्टीलेबल पार्किंग, व्यवस्थित हॉकर्स ज़ोन, चौड़ी सड़कें, प्रशासनिक दफ़्तरों की शिफ़्टिंग, गौवंश की रक्षा, डॉग शेल्टर हाउस, एथनॉल प्लांट, स्टार्च प्रोसेसिंग प्लान्ट, सोलर पॉवर प्लांट, बायो गैस संयंत्र, नये औद्योगिक परिसर, कन्वेंशन सेंटर, कला कौशल, हेरीटेज, हेंडीक्रॉफ्ट एवं ऑर्गेनिक हॉट बाज़ार, हनुमान टेकरी मार्ग चौड़ीकरण एवं मेला ग्राउंड से हरीपुर रोड तक नई रोड, हनुमान टेकरी से राम टेकरी तक रोप वे, बीस भुजा देवी पर “मात्र लोक” , भुजरिया तालाब पर चाट चौपाटी, सिंगवासा तालाव पर मोटर वोट एवं चाट चौपाटी, गोपीकृष्ण सागर डेम मकरावदा डेम एवं संजय सागर डेम पर सर्वसुविधा युक्त होटेल, चैरीटेबल मल्टी स्पेशियलिटी हॉस्पिटल, कैंट क्षेत्र में मेटरनिटी हॉस्पिटल, मेडिकल कॉलेज, एम बी ए कॉलेज,ग्वालियर में आइ टी पार्क, गुना को संभाग बनाने, नगर निगम का दर्जा दिलाने, मुक्तिधाम का कायाकल्प, मानसिक विक्षिप्त लोगों हेतु “अपना घर” आश्रम, भिक्षावृत्ति मुक्त शहर की कल्पना हेतु अनाथ आश्रम, क्रिकेट स्टेडियम सहित स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, इन्दौर भोपाल ग्वालियर हेतु एयर टेक्सी, गुना को स्मार्ट सिटी में शामिल कराना, गुना में जी डी ए का गठन किया जाने और कई माँगों के साथ रेलवे के क्षेत्र में भी बहुत सी माँगें रखी गईं ।

जिसमें महाराज श्रीमंत सिंधिया ने 90% माँगों पर सहमति जताते हुए क्षेत्र के विकास की बात कही। अपने प्रभावी उद्वोधन में कार्यक्रम की ज़बरदस्त सराहना करते हुए श्रीमंत सिंधिया जी इतने प्रभावित हुए कि उन्होंने गुना के प्रजेंटेशन से अन्य ज़िलों को सीख लेने हेतु भी मशविरा दिया । कार्यक्रम का कुशल संचालन महासंघ के उपाध्यक्ष अभिजीत गोयल एवं अतुल अग्रवाल द्वारा किया गया एवं आभार महासंघ सचिव प्रधुम्न जैन द्वारा ज्ञापित किया गया । इस अवसर पर महासंघ के वरिष्ठ संरक्षक गण , सभी पदाधिकारी , सभी समाजों के अध्यक्ष सचिव , भाजपा ज़िलाध्यक्ष धर्मेंद्र सिकरवार सहित सभी वरिष्ठ भाजपा नेता एवं शहर के प्रबुद्धजन उपस्थित रहे ।

Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow