महासंघ अध्यक्ष के मुख्यातिथ्य में शिव शक्ति ऑटो पार्ट्स का हुआ भव्य शुभारम्भ
![महासंघ अध्यक्ष के मुख्यातिथ्य में शिव शक्ति ऑटो पार्ट्स का हुआ भव्य शुभारम्भ](https://www.rni.news/uploads/images/202402/image_870x_65d85cbbf39ca.jpg)
गुना (आरएनआई) स्थानीय सकतपुर रोड स्थित शिव शक्ति ऑटो पार्ट्स का भव्य शुभारंभ व्यापार एवं उद्योग महासंघ अध्यक्ष राजेश अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ।
महासंघ अध्यक्ष राजेश अग्रवाल द्वारा फीता काट कर संस्थान का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर सेकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम पश्चात सभी पधारे हुए अतिथियों हेतु भोजन व्यवस्था की गई। संस्थान के मुखिया प्रदीप ओझा द्वारा महासंघ अध्यक्ष एवं उपस्थित सभी गणमान्य जनों का आभार प्रकट किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि राजेश अग्रवाल द्वारा संस्थान के उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई एवं सभी परिवार जनों को शुभकामनाएँ दी गईं।
Follow the RNI News channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2Xp81Z
What's Your Reaction?
![like](https://www.rni.news/assets/img/reactions/like.png)
![dislike](https://www.rni.news/assets/img/reactions/dislike.png)
![love](https://www.rni.news/assets/img/reactions/love.png)
![funny](https://www.rni.news/assets/img/reactions/funny.png)
![angry](https://www.rni.news/assets/img/reactions/angry.png)
![sad](https://www.rni.news/assets/img/reactions/sad.png)
![wow](https://www.rni.news/assets/img/reactions/wow.png)