महाशिवरात्री 2024: शिव बरात में 100 से ज्यादा होंगी झांकियां, होगी वृंदावन की होली
काशी की शिवरात्रि हर साल आकर्षक होती है, लेकिन इस बार की शिवरात्रि और भी खास होगी। शिव बरात में सौ से अधिक झांकियां होंगी। इस दौरान महंगाई और बेरोजगारी की झांकी भी सजेगी। वहीं रामदरबार के साथ बाबा के गण होली खेलेंगे।
वाराणसी (आरएनआई) भूतभावन भगवान शंकर की नगरी काशी में महाशिवरात्रि पर निकलने वाली शिव बरात में पहली बार विभिन्न राज्यों की होली के रंग बिखरेंगे। बाबा के गण होंगे और रामदरबार की झांकी सजेगी। देवगणों के साथ भूत, प्रेत, पिशाच, बैताल भी बाबा की बरात में मगन होकर थिरकेंगे। झांकी में सौ से अधिक लाग विमान होंगे। झांकियों से महंगाई और बेरोजगारी को भी दर्शाया जाएगा।
महाशिवरात्रि आठ मार्च को है। इस दिन भगवान शिव और मां पार्वती का विवाह हुआ था। महाशिवरात्रि पर शहर से लेकर गांव तक शिव बरात निकाली जाएगी। शहर में निकलने वाली तीन प्रमुख बरात की थीम अलग अलग है। शिव बरात समिति की ओर से महामृत्युंजय महादेव मंदिर दारानगर से चितरंजन पार्क तक निकाली जाएगी। इसकी थीम विभिन्न राज्यों की होली है। समिति के संस्थापक महासचिव एवं संयोजक दिलीप सिंह ने बताया कि काशी की होली अलग होती है। लेकिन, इस बार काशीवासियों को काशी के अलावा दूसरे शहरों की भी होली के रंग देखने को मिलेंगे।
वृंदावन के अलावा हरियाणा, छत्तीसगढ़, झारखंड, उत्तराखंड व असम के कलाकार यहां खास तौर से काशी आएंगे और वहां के होलियाना उत्सव से सभी को सराबोर करेंगे। एक दर्जन से अधिक लाग विमान होंगे। तिलभांडेश्वर बरात समिति की ओर से तिलभांडेश्वर महादेव मंदिर से बरात 15 मुहल्लों से होकर गुजरेगी।
समिति के अध्यक्ष रामबाबू यादव ने बताया कि इस बार बरात में बेरोजगारी और महंगाई की भी झांकी रहेगी। 50 से अधिक लाग विमान और 12 तरह के वाद्ययंत्र, देवगणों में रामदरबार, काली आदि के स्वरूप होंगे। श्रीराम मंदिर की झांकी भी रहेगी। लालकुटी शिवबरात समिति की ओर से रामापुरा क्षेत्र के लालकुटी व्यायामशाला से निकलने वाली शिव बरात में कंकाल और औगढ़ की झांकी खास होगी। समिति के अध्यक्ष अजय वर्मा ने बताया कि इसमें ऊंट पर देवगण विराजमान होंगे।
शिव बरात में काशी की मौजमस्ती भी दिखेगी। लोग भांग बूटी छानेंगे तो ठंडई का लुत्फ उठाते नजर आएंगे। दिलीप सिंह ने बताया कि काशी की पहचान को कायम रखने के लिए बरात में बनारसी अंदाज और मौजमस्ती को शामिल किया जाएगा। 43 सालों से दारानगर से निकलने वाली शिव बरात निकाली जा रही है। यह काशी पहली शिवोत्सव है।
Follow the RNI News channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2Xp81Z
What's Your Reaction?