महाशिवरात्रि पर साउथ एशियन विवि में नॉनवेज परोसने पर बवाल, ABVP-SFI में ठनी; हाथापाई तक पहुंचा मामला
स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई) और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने एक-दूसरे पर हिंसा भड़काने का आरोप लगाया है।

नई दिल्ली (आरएनआई) दिल्ली के साउथ एशियन यूनिवर्सिटी (एसएयू) में महाशिवरात्री के मौके पर छात्रों के बीच मारपीट का मामला सामने आया है। आरोप है कि यूनिवर्सिटी के मेस में नॉनवेज परोसा गया। जिसे लेकर स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई) और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के सदस्यों के बीच हाथापाई होने लगी। मारपीट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है।
स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई) और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने एक-दूसरे पर हिंसा भड़काने का आरोप लगाया है। एसएफआई का आरोप है कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्यों ने छात्री के बाल खींचे और उन पर हमला किया। एसएफआई दिल्ली के एक आधिकारिक बयान के अनुसार एबीवीपी के सदस्यों ने विश्वविद्यालय के मेस में कुछ छात्रों पर उनकी मांग का पालन नहीं करने पर हमला किया कि महा शिवरात्रि पर मांसाहारी भोजन नहीं परोसा जाना चाहिए।
एबीवीपी का कहना है कि कई छात्रों ने महाशिवरात्रि के मौके पर उपवासी भोजन की मांग की थी। छात्रों की इस मांग को स्वीकार करते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन ने दो अलग-अलग मेस में से एक मेस में उपवासी भोजन की व्यवस्था की गई थी। कुछ छात्र जानबूझकर धार्मिक सद्भाव को बिगाड़ने का प्रयास किया और एसएफआई से जुड़े लोगों ने वहां जबरन नॉनवेज परोसने का प्रयास किया। जब व्रतधारी छात्रों ने शांतिपूर्ण ढंग से विरोध किया तो इन असामाजिक तत्वों ने न केवल उनकी बात को अनसुना किया, बल्कि उनके साथ जबरदस्ती करने लगे और फिर हाथापाई पर उतर आए।
दिल्ली पुलिस ने कहा कि विश्वविद्यालय में स्थिति शांतिपूर्ण है और उसे कोई औपचारिक शिकायत नहीं मिली है। इसमें यह भी कहा गया कि विश्वविद्यालय द्वारा आंतरिक जांच की जा रही है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के मुताबिक साउथ एशियन यूनिवर्सिटी से दोपहर करीब 3.45 बजे मैदानगढ़ी पुलिस स्टेशन में झगड़े की पीसीआर कॉल मिली। जब हम मौके पर पहुंचे तो मेस में दो गुटों के बीच झगड़ा हो रहा था।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?






