महावीरी झंडा जुलूस में करेंट लगने से युवक की मौत,मैट्रिक का देने वाला था परीक्षा

Sep 7, 2024 - 19:19
Sep 7, 2024 - 20:02
 0  7.5k
महावीरी झंडा जुलूस में करेंट लगने से युवक की मौत,मैट्रिक का देने वाला था परीक्षा
महावीरी झंडा जुलूस में करेंट लगने से युवक की मौत,मैट्रिक का देने वाला था परीक्षा

मोतिहारी (आरएनआई) चिरैया थाना क्षेत्र के मठ कोलासी गांव में शनिवार को महावीरी झंडा जुलूस के दौरान एक युवक की बिजली के करंट लग जाने से मौत हो गई। मृतक युवक की पहचान उक्त गांव निवासी सकल दास के 17 वर्षीय पुत्र नितेश कुमार के रूप में हुई है। घटना के बारे में बताया जा रहा है कि गांव के लोग महावीरी झंडा को लेकर सेमरा चौक से पूरब विषहर देवी व सपही देवी मंदिर में पूजा अर्चना करने जा रहे थे। इसी क्रम में हरे बांस के झंडा में 11 हजार वोल्ट विद्युत धारा प्रवाहित हो गई। जिसके कारण युवक बुरी तरह से झुलस कर घायल हो गया।जहां पर उपस्थित लोगों ने आनन-फानन में ईलाज के लिए मोतिहारी जाने के क्रम में उसकी मौत हो गई। घटना की खबर मिलते ही चिरैया पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की जांच की। विषहर देवी मंदिर में पूजा करने के बाद महावीरी झंडा जुलूस को कोलासी गांव स्थित महावीर मंदिर परिसर में जाना था। लेकिन युवक की मौत के बाद जुलूस बिखर गया और मेले का रंग फीका पड़ गया। मृतक के पिता खड़तरी पूर्वी पंचायत के वार्ड न.16 के ग्राम कचहरी पंच है। वहीं घटना से पूरे गांव में मातम छा गया है। मृतक की माता सबिता देवी व भाई अभिषेक कुमार ने रोते-रोते अपना बुरा हाल बना लिया है।रोते-रोते मां कह रही थी कि वह इसी वर्ष मैट्रिक की परीक्षा देने वाला था। इधर थानाध्यक्ष अरुण कुमार ने बताया कि शव को बरामद कर कारवाई की जा रही है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow