महावीर इंटरनेशनल वीरा केंद्र सिलीगुड़ी के बढ़ते कदम
सिलीगुड़ी (आरएनआई) पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में महावीर इंटरनेशनल वीरा केंद्र ने एक महत्वपूर्ण पहल की है, जिसके अंतर्गत ४२५ पौधे महावीर इंटरनेशनल सिलीगुड़ी वीरा केंद्र की ओर से राधाबाड़ी मैत्री मर्यादा भवन, फुलवारी SAP 12th Battalion, डाबग्राम, और अपना घर में लगाए गए। इस कार्यक्रम का उद्देश्य न केवल पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देना है, बल्कि समाज को हरियाली से भरपूर और स्वस्थ बनाने का संदेश देना भी है।
इस कार्यक्रम की सफलता में प्रेसिडेंट पुष्पा चिण्डालिया, सेक्रेटरी सीमा सेठिया, प्रोजेक्ट चेयरमैन वर्षा जैन, निशा जैन और हमारे साथी कांता जैन, पुखराज जैन, मनीषा जैन, किरण नकिपुरिया का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।
हमारे उत्साह को बढ़ाने के लिए डेप्युटी कमाण्डेंट पूर्णिमा शैरपा,मैत्री मर्यादा भवनके चेयरमैन बाबुलाल जी लूणावत, अपना घर वृद्धाश्रम के अध्यक्ष बजरंग जी सेठिया, और महावीर इंटरनेशनल के रीजनल सेक्रेटरी रमेश जी बैद का भी सहयोग प्राप्त हुआ।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2
What's Your Reaction?