महावीर आइसक्रीम का बिना खाद्य रजिस्ट्रेशन पाये जाने पर प्रकरण न्यायालय में किया गया दर्ज

May 19, 2023 - 21:00
 0  540
महावीर आइसक्रीम का बिना खाद्य रजिस्ट्रेशन पाये जाने पर प्रकरण न्यायालय में किया गया दर्ज

गुना। डॉ० राजकुमार ऋषिश्वर अभिहित अधिकारी खाद्य सुरक्षा प्रशासन के मार्गदर्शन में खाद्य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा निरंतर कार्यवाही की जा रही है। 
इसी क्रम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी रवि शिवहरे एवं लखन लाल कोरी द्वारा कैन्‍ट चौराहा स्थित रियल बॉम्बे कुल्फी आइसक्रीम का निरीक्षण कर मलाई कुल्फी एवं केशर बादाम कुल्फी के नमूने लिये गये। फार्म गोविन्द किराना हाट रोड़ गुना से अचार एवं फली दाना के नमूने लिये गये। उक्त नमूनों को जाँच हेतु राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भोपाल भेजा गया है। 
इसी प्रकार खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा महावीर आइसक्रीम हाट रोड़ गुना का बिना खाद्य रजिस्ट्रेशन का प्रकरण न्यायालय में दर्ज किया गया। खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा जिले में खाद्य प्रतिष्ठानों की निरंतर जांच की जा रही है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow