महाराष्ट्र विधान परिषद में कॉमेडियन कामरा के खिलाफ विशेषाधिकार हनन नोटिस
कॉमेडियन कुणाल कामरा का मामला लगातार चर्चा में है। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर टिप्पणी कर शिवसेना के निशाने पर आए कामरा को पुलिस ने समन भेजा है। उन्होंने माफी मांगने से इनकार कर दिया है। ताजा घटनाक्रम में कामरा के खिलाफ महाराष्ट्र विधान परिषद में विशेषाधिकार हनन नोटिस स्वीकृत हुआ है।

मुंबई (आरएनआई) महाराष्ट्र विधान परिषद के सभापति राम शिंदे ने कहा कि उन्होंने 'गद्दार' टिप्पणी को लेकर कॉमेडियन कुणाल कामरा के खिलाफ विशेषाधिकार नोटिस स्वीकार कर लिया है। कामरा ने इस पूरे प्रकरण में माफी मांगने से इनकार कर दिया है। इससे भड़की सत्ताधारी पार्टी शिवसेना और खुद एकनाथ शिंदे ने भी कहा है कि व्यंग्य का अधिकार सबके पास है, लेकिन मर्यादा का भी ध्यान रखा जाना चाहिए। शिंदे ने ये भी कहा था कि हर क्रिया की प्रतिक्रिया होती ही है।
पूरा विवाद सामने आने के बाद सबसे पहले आई प्रतिक्रियाओं में शिवसेना सांसद नरेश म्हास्के ने कामरा को 'किराए का कॉमेडियन' बताया था। उन्होंने कहा, वह कुछ पैसों के लिए हमारे नेता पर टिप्पणी कर रहा है। महाराष्ट्र की बात तो दूर, कुणाल कामरा भारत में कहीं भी स्वतंत्र रूप से नहीं जा सकता। शिवसैनिक कामरा को उसकी जगह दिखा देंगे। हमें संजय राउत और शिवसेना (UBT) के लिए खेद है कि उनके पास हमारे नेता पर टिप्पणी करने के लिए कोई पार्टी कार्यकर्ता या नेता नहीं बचा है। यही वजह है कि वे इस काम के लिए कुणाल कामरा जैसे लोगों को काम पर रख रहे हैं... हम बालासाहेब ठाकरे की विचारधारा का पालन करते हैं। बकौल म्हास्के, 'हम यह सुनिश्चित करेंगे कि कुणाल कामरा न तो महाराष्ट्र में और न ही देश में कहीं भी स्वतंत्र रूप से घूम सके। कुणाल कामरा को करारा जवाब मिलेगा, वह आकर अपनी गलती के लिए माफ़ी मांगेगा।'
स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा ने मुंबई में आयोजित अपने शो में महाराष्ट्र की राजनीति पर टिप्पणी की थी। एकनाथ शिंदे के दल बदलने को लेकर कामरा ने एक फिल्मी गाने का सहारा लेकर टिप्पणी की। नाम लिए बिना विवादित टिप्पणी पर भड़के शिवसेना के युवा कार्यकर्ताओं ने रविवार को मुंबई के खार इलाके में होटल यूनिकॉन्टिनेंटल में तोड़फोड़ की थी। इसी होटल में कामरा के शो की शूटिंग हुई थी। उपद्रव के बाद शिवसेना युवा सेना (शिंदे गुट) के महासचिव राहुल कनाल और 19 अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई। बीएनएस और महाराष्ट्र पुलिस अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत FIR दर्ज की गई। विवादित टिप्पणी मामले में कामरा पर भी मामला दर्ज किया गया है।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?






