महाराष्ट्र के कुर्ला बस हादसे में खुलासा, दुर्घटना के वक्त चालक अपना बैग लेकर खिड़की से कूदा
मुंबई में नगर निगम की ओर से संचालित बेस्ट उपक्रम की ई-बस ने सोमवार रात करीब साढ़े नौ बजे कुर्ला (पश्चिम) में एसजी बर्वे मार्ग पर पैदल चल रहे यात्रियों और वाहनों को टक्कर मार दी थी। इस हादसे में सात लोगों की मौत हो गई थी और 42 अन्य घायल हो गए थे।
मुंबई (आरएनआई) मुंबई के कुर्ला क्षेत्र में सात लोगों को कुचलने वाली बृहन्मुंबई विद्युत आपूर्ति एवं परिवहन (बेस्ट) की बस का चालक संजय मोरे दुर्घटना के बाद बस के केबिन से दो बैग उठाकर टूटी खिड़की से बाहर कूद गया था। सीसीटीवी फुटेज में इसका खुलासा हुआ है। बुधवार को सोशल मीडिया पर इस घटना से जुड़े 50 सेकंड से एक मिनट तक के चार-पांच वीडियो क्लिप वायरल हुए।
कुर्ला (पश्चिम) की एक सड़क पर सोमवार रात इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) अनियंत्रित होकर कुछ वाहनों और पैदल चल रहे लोगों को कुचल रहा था। इस दौरान यात्री घबराए हुए थे। कुछ यात्री डंडों को और हैंडल को कसकर पकड़ने की कोशिश कर रहे थे, जबकि अन्य अपनी सीट से उठकर यह देखने की कोशिश कर रहे थे कि आखिर हो क्या रहा है? जैसे ही बस रुकी तो कई यात्री टूटी खिड़कियों से बाहर कूद पड़े।
एक वीडियो क्लिप में नजर आ रहा है कि संजय मोरे दो काले बैग लेकर बस के केबिन से निकल रहा है और उसकी बाईं ओर की टूटी खिड़की से बाहर कूद रहा है। बस का परिचालक पीछे की तरफ के दरवाजे से नीचे उतरा।
मुंबई में नगर निगम की ओर से संचालित बेस्ट उपक्रम की ई-बस ने सोमवार रात करीब साढ़े नौ बजे कुर्ला (पश्चिम) में एसजी बर्वे मार्ग पर पैदल चल रहे यात्रियों और वाहनों को टक्कर मार दी थी। इस हादसे में सात लोगों की मौत हो गई थी और 42 अन्य घायल हो गए थे। बस चालक को गैर इरादतन हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है और 21 दिसंबर तक के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है।
मोरे को ई-वाहन चलाने का कोई अनुभव नहीं था।
उसने ईवी चलाने के लिए केवल 10 दिन का प्रशिक्षण लिया था।
महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम (एमएसआरटीसी) और बेस्ट के शीर्ष अधिकारियों ने सरकारी एजेंसियों को लीज पर बसें उपलब्ध कराने वाले निजी ऑपरेटर के साथ बुधवार को बैठक की। अधिकारियों ने चालकों के प्रशिक्षण पर ध्यान केंद्रित करने और सुरक्षा के अतिरिक्त कदम उठाने की बात कही।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2
What's Your Reaction?