महाकुंभ 2025: बसंत पंचमी पर अखाड़ों का भव्य अमृत स्नान, जानें स्नान क्रम और समय

Feb 3, 2025 - 01:04
Feb 3, 2025 - 01:05
 0  108
महाकुंभ 2025: बसंत पंचमी पर अखाड़ों का भव्य अमृत स्नान, जानें स्नान क्रम और समय

प्रयागराज (आरएनआई) बसंत पंचमी का अमृत स्नान कल,अखाड़े कल पूरी भव्यता के साथ पवित्र स्नान करेंगे- श्री पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी और श्री शंभू पंचायती अटल अखाड़ा सुबह 5:00 बजे संगम तट पर स्नान करेगा !! इसके बाद पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी और श्री पंचायती अखाड़ा आनंद 5:50 पर स्नान करेगा !! श्री पंचदश नाम जूना अखाड़ा, श्री पंचदश नाम आवाहन अखाड़ा और श्री पंच अग्नि अखाड़ा 6:45 पर स्नान करेंगे !!

इसके बाद तीनों बैरागी अखाड़े के स्नान का क्रम आएगा !! सबसे पहले अखिल भारतीय श्री पंच निर्मोही अनि अखाड़ा 9:25 पर स्नान करेगा !! बाद अखिल भारतीय श्री पंच दिगंबर अनि अखाड़ा 10:05 पर स्नान करेगा !! अखिल भारतीय श्री पंच निर्वाणी अनि अखाड़ा 11:05 पर स्नान करेगा !! सबसे अंत में उदासीन अखाड़े त्रिवेणी में स्नान करेंगे !! सबसे पहले श्री पंचायती नया उदासीन अखाड़ा दोपहर 12:00 बजे स्नान करेगा !! इसके बाद श्री पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन दोपहर 1:05 पर स्नान करेगा !! सबसे अंत में श्री पंचायती निर्मल अखाड़ा दोपहर 2:25 पर स्नान करेगा !!

Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow