महाकाल के दर पर मारपीट, दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं को रोका
वीडियो सामने आने के बाद श्री महाकालेश्वर प्रबंध समिति के सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल ने कहा कि कल रात को निर्माल्य गेट पर इस तरह का विवाद हुआ है। पूरे मामले की जांच की जा रही है, जांच पूरी होने के बाद दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।
उज्जैन (आरएनआई) विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर इन दिनों जितना अपनी अच्छाइयों के कारण प्रसिद्ध हो रहा है, उतना ही मंदिर की अव्यवस्थाओं, ठगी की खबरों और श्रद्धालुओं से मारपीट को लेकर हो रहा है। बुधवार रात को एक बार मंदिर में मारपीट की घटना सामने आई। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में सुरक्षाकर्मी बाबा महाकाल के भक्तों को पीटते नजर आ रहे हैं।
बुधवार रात 9:30 बजे इंदौर के कुछ श्रद्धालु बाबा महाकाल के दर्शन करने पहुंचे थे। रात 10:30 बजे बाबा महाकाल की शयन आरती के बाद मंदिर के पट बंद कर दिए जाते हैं, इसलिए प्रशासक कार्यालय के सामने से श्रद्धालुओं को प्रवेश नहीं दिया जा रहा था। सुरक्षाकर्मी वीआईपी श्रद्धालुओं को ही निर्माल्य गेट की ओर से भेज रहे थे। आम श्रद्धालुओं को प्रवेश न दिए जाने से कुछ श्रद्धालु नाराज हो गए तोउन्हें निर्माल्य गेट तक तो भेज दिया गया। श्रद्धालु यहां से मंदिर में प्रवेश करने की जिद करने लगे तो सुरक्षाकर्मियों और श्रद्धालुओं के बीच जमकर कहासुनी हो गई। देखते ही देखते यह कहासुनी मारपीट तक पहुंच गई, इस दौरान सुरक्षाकर्मियों ने इंदौर से आए भक्त हर्ष सिंह के साथ मारपीट कर दी। कुछ श्रद्धालुओं ने इस मारपीट का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया जो अब वायरल हो रहा है। वीडियो सामने आने के बाद श्री महाकालेश्वर प्रबंध समिति के सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल ने कहा कि कल रात को निर्माल्य गेट पर इस तरह का विवाद हुआ है। पूरे मामले की जांच की जा रही है, जांच पूरी होने के बाद दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।
श्री महाकालेश्वर मंदिर में सुरक्षा की जिम्मेदारी संभाल रही क्रिस्टल इंटीग्रेटेड सुरक्षा कंपनी के जवानों को कल ही कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट केनी रेंजल के द्वारा एक प्रशिक्षण दिया गया था। जिसमें कहा गया था कि सावन महीने में मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए हमें बेहतर दर्शन व्यवस्था का इंतजाम करना है। श्रद्धालुओं के साथ व्यवहार इतना मधुर रखना है कि श्रद्धालु श्री महाकालेश्वर मंदिर से खुश होकर जाएं।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2
What's Your Reaction?