महाआर्यमन सिंधिया ने बाजार में घूमकर लोगो से मुलाकात की, मां के दर्शन कर भजन गाए,महिलाओ से मिल प्रसिद्ध दुकान पर समोसे खाया,नारियल पानी पिया, व्यापारी से मिले
गुना-अशोकनगर (आरएनआई) युवराज महाआर्यमन सिंधिया ने चंदेरी विधानसभा के युवा सम्मेलन में उपस्थित रहकर संबोधित किया।
इस अवसर पर युवराज महाआर्यमन सिंधिया के समक्ष कार्यक्रम में उपस्थित युवाओं ने अबकी बार 400 पार, फिर एक बार मोदी सरकार का संकल्प लिया।
इस दौरान महा आर्यमन सिंधिया ने आई डॉट एन डॉट डी डॉट आई डॉट ए (कॉंग्रेस महागठबंधन) पर जमकर निशाना साधा और कहा कि नाम बदलकर कुछ नहीं होना जनता सब जानती है।
आज 7 अप्रैल को अपने चुनावी दौरे के दूसरे दिन महाआर्यमन सिंधिया चंदेरी के प्रसिद्ध माता जागेश्वरी मंदिर में भी दर्शन करने पहुंचे जहां उन्होंने दर्शन करने के बाद महिलाओं के साथ भजन कीर्तन भी किया। कीर्तन करते हुए आर्यमन सिंधिया माता के भक्ति भाव में डूबे नजर आए।
इसके बाद युवराज महाआर्यमन सिंधिया जब चंदेरी घूमने के लिए बाजार में निकले तो वहां उन्हें साड़ी के व्यापारी की दुकान पर पहुंचे फिर उन्होंने अपने ही मोबाइल से अपनी मां प्रियदर्शनी राजे सिंधिया को वीडियो कॉल कर व्यापारी से बात कराई।
व्यापारी से हालचाल जाना फिर व्यापारी चंदेरी की कुछ साड़ियां बताते हुए गदगद हो गया, मां प्रियदर्शिनी राजे ने व्यापारी से चर्चा कर उसकी दुकान का विजिटिंग कार्ड युवराज को देकर भेजने की बात कही।
बाजार में घूमते हुए उन्होंने एक स्थानीय प्रसिद्ध समोसे की दुकान से समोसे लैकर खाए साथ में नारियल पानी भी पिया। बाजार में कई महिलाओं बुजुर्गों ने उन्हें गले लगाया और आशीर्वाद प्रदान किया।
Follow the RNI News channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2Xp81Z
What's Your Reaction?