महबूबा मुफ्ती के प्रचार के लिए पुंछ पहुंचीं बेटी इल्तिजा
इल्तिजा मुफ्ती ने कहा कि मुफ्ती मोहम्मद सईद ने जो काम किए पुंछ के लोगों के लिए किए हैं। वे उसको लेकर ही प्रचार-प्रसार कर रहे हैं। इस दौरान इल्तिजा ने मुफ्ती मोहम्मद सईद के समय में हुए कामों के बारे में बताया।
पुंछ (आरएनआई) अपनी मां महबूबा मुफ्ती के प्रचार के लिए बुधवार को इल्तिजा मुफ्ती पुंछ पहुंचीं। महबूबा मुफ्ती अनंतनाग-राजोरी से सीट से चुनावी मैदान में हैं। इस सीट पर अब चुनाव 25 मई को होने हैं। इल्तिजा मुफ्ती पुंछ डाक बंगले से रोड शो करते हुए मंडी की तरफ रवाना हुईं। मंडी में दिनभर कई कार्यक्रमों और रोड शो करेंगीं। इस दौरान महबूबा मुफ्ती के लिए समर्थन जुटाएंगीं।
पुंछ में मीडिया से बात करते हुए इल्तिजा ने कहा कि मुफ्ती मोहम्मद सईद ने जो काम किए पुंछ के लोगों के लिए किए हैं। वे उसको लेकर ही प्रचार-प्रसार कर रहे हैं। इस दौरान इल्तिजा ने मुफ्ती मोहम्मद सईद के समय में हुए कामों को गिनवाया। आगे कहा कि वे अन्य दलों की तरह लोगों को लड़ाने का काम नहीं करते हैं। लोगों को जाति और मजहब के नाम पर बांटने का काम नहीं करते हैं। उन्होंने कहा कि वह अमन और सकारात्मकता का संदेश लेकर पुंछ पहुंची हैं।
इल्तिजा ने कहा कि उनका नौजवानों से आग्रह है कि वे अपनी शक्ति अपने वोट का सही इस्तेमाल करें। पीडीपी उनके साथ है। पीओजेके में चल रहे हालात पर पूछे जाने पर इल्तिजा मुफ्ती ने कहा कि वह उन बातों में नहीं पड़ना चाहती। अभी उनका फोकस कश्मीर में जो चुनाव चल रहे हैं उन पर है।
कश्मीर में लोकसभा चुनाव में बड़े वोट प्रतिशत को लेकर उनका कहना है कि लोगों में 2019 में जो गलत फैसला हुआ उसके खिलाफ गुस्सा है और इसलिए लोग बढ़-चढ़कर वोट कर रहे हैं। उन्होंने महबूबा मुफ्ती की जीत का दावा किया।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2
What's Your Reaction?